2024-04-29

पूर्व CM की जेपी नड्डा से मुलाकात, दून में युवाओं का आक्रोश, और CM का एक और बड़ा एक्शन

Eventful day regarding recruitment scam cases

रैबार डेस्क: बुधवार के दिन उत्तराखंड की सियासत में गर्मागर्मी का रहा। दिल्ली में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र की जेपी नड्डा से मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं तो देहरादून में भर्तियों में भ्रस्टाचार के खिलाफ युवाओं का आक्रोश देखने को मिला। (ex cm trivendram meets badda, cm dhami action on sadik moosa amid youth protest)

दिल्ली में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की। हालांकि पार्टी के लोग इसे शिष्टाचार भेंट बता रहे हैं, लेकिन सियासी हलकों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि पार्टी की ओर से त्रिवेंद्र को पार्टी लाइन से अलग राय न रखने की सलाह दी गई। पूर्व सीएम ने विधानसभा भर्ती घोटाले पर खुलकर अपनी राय रखी थी और सरकार के लिए भी असहज स्थिति पैदा कर दी थी। त्रिवेंद्र ने साफ तौर पर कहा कि विधानसभा स्पीकर को उन्होंने आयोग के जरिये पड़ भरने का सुझाव दिया लेकिन पूर्व स्पीकर ने उनकी बात को नहीं माना। त्रिवेंद्र पेपर लीक प्रकरण में भी सीबीआई जांच की बात पर भी सहमत हैं। माना जा रहा है हाईकमान ने उनसे इसी मुद्दे पर बात की। कुछ लोगों की माने तो संगठन में त्रिवेंद्र को कुछ बड़ी जिम्मेदारी भी दी जा सकती है।

उधर देहरादून की सड़कों पर बुधवार को प्रदेशभर के युवा एकजुट हुए। युवाओं में विधानसभा भर्ती घोटाला, uksssc पेपर लीक घोटाला और अन्य तमाम संदिग्ध परीक्षाओं की सीबीआई जांच कराने, आयोगों में पारदर्शिता लाने, नकल विरोधी कानून बना के जैसे मांगों को लेकर परेड ग्राउंड से सचिवालय कूच किया। इस दौरान हजारों युवा हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे। युवाओं के एकजुट होने से सरकार पर भी भर्ती घोटालों की निष्पक्ष जांच का दबाव बन सकता है।

शाम होते ही धामी सरकार का एक बड़ा एक्शन देखने को मिला। एसटीएफ ने पेपर लीक केस में एक और आरोपी संदीप शर्मा पुत्र स्वर्गीय राजेश शर्मा निवासी जुल्हान मोहल्ला जसपुर को गिरफ्तार किया। संदीप नेअन्य अभियुक्त के साथ मिलकर गाजियाबाद एक फ्लैट में जनपद उधम सिंह नगर एवं जनपद हरिद्वार के कई अभ्यर्थियों को ले जाकर प्रश्न पत्र हल कराया गया था। मामले में यह अब तक 35वीं गिरफ्तारी है। इस गिरफ्तारी से उत्तर प्रदेश में नकल माफियाओं के धामपुर के बाद गाजियाबाद में हुई नकल के सेंटर का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है।

उधर सीएम के निर्देशों पर डीजीपी ने नकल माफियाओं से जुड़े अपराधी सादिक मूसा निवासी अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश पर दो लाख का ईनाम और योगेश्वर राव निवासी गाजीपुर उत्तर प्रदेश पर गिरफ्तारी पर एक लाख का ईनाम घोषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed