2024-05-02

जनहित में फैसले बदलने में कोई बुराई नहीं, कुंभ में बेहतर इंतजाम, लेकिन सतर्क रहना जरूरी: त्रिवेंद्र

देहरादून: हिंदू नववर्ष के पहले दिन पूर्व सीएम और डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत (Ex CM Trivendra) ने अपने कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान त्रिवेंद्र ने कहा कि चार साल में उनके नेतृत्व में सरकार ने सल्ट विधानसभा क्षेत्र में काफी विकास कार्य किए हैं। उनकी बदौलत निश्चित तौर पर भाजपा सल्ट विधानसभा उपचुनाव जीतेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि जनहित में यदि पिछली सरकारों के फैसले बदले जाते हैं तो इस पर ज्यादा हल्ला नहीं होना चाहिए।

नेहरू कालोनी में कार्यालय का शुभारंभ करने पर त्रिवेंद्र पत्रकारों से बात कर रहे थे। पूर्व सीएम ने कहा कि पिछले 4 सालों में उनकी सरकार ने सल्ट क्षेत्र के लिए कई विकास कार्य किए हैं। स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के द्वारा उनके कार्यकाल में सल्ट के लिए करीब 98 घोषणाएं की थी। जिसमें से करीब 80 घोषणाओं धरातल पर उतर चुकी हैं। शेष 18 घोषणाएं पर भी काम चल रहा है। सुरेंद्र सिंह जीना के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए भाजपा कृतसंकल्प है। और यह उपचुनाव भाजपा आसानी से जीतेगी।

जनहित में फैसले बदलना गलत नहीं

तीरथ सरकार में उनके फैसले बदले जाने के सवाल पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि, इस मामले पर हल्ला ज्यादा हो रहा है। जबकि बदलाव मामूली हैं। यदि जनहित में सरकार कोई बदलाव करती है तो उसमें कोई बुराई नहीं है। त्रिवेंद्र ने कहा कि महाकुंभ में सरकार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए काफी अच्छा कार्य किया है। लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना को लेकेर आम जनता में जो सतर्कता होनी चाहिए, उसमें कमी आई है। कोविड के प्रति व्यवहार को अपनाकर ही हम इससे लड़ सकते हैं।

जनता से संवाद के लिए कार्यालय जरूरी

पूर्व सीएम ने कहा कि लगातार कार्यकर्ताओं और जनता से संवाद बना रहना चाहिए। पहले सरकारी कार्यालय था, फिर अपने घर से ही कार्यालय संचालित किया। अब जनसंपर्क बढ़ा तो लगा कि कोई उपयुक्त कार्यालय होना चाहिए। इसलिए यह कार्यालय खोला गया, जिससे जनता की सेवा कर सकूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed