2024-05-06

यूक्रेन से भारतीयों की वतन वापसी शुरू, रोमानिया से 219 लोगों को लेकर पहली फ्लाइट मुंबई रवाना

indian evacuation strated from romania

रैबार डेस्क: युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी शुरू हो गई है। रोमानिया से 219 भारतीय छात्रों को लेकर पहला विमान मुंबईआ के लिए उड़ान भर चुका है। यूक्रेन का एयरस्पेस बंद होने के कारण विदेश मंत्रालय ने रोमानिया, (first flight of 219 indians took off from romania as evacuation from ukraine started) हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया के रास्तों से भारतीयों को एय़रसलिफ्ट करने का प्लान बनाया है। पहली फ्लाइट में अधिकतर छात्र मौजूद हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हजारों भारतीय स्टूडेंट्स और नागरिक अपने सपनों को पूरा करने के लिए यूक्रेन गए थे। लेकिन रूस के हमले की वजह से वो भारी संकट में फंस गए हैं। इस मुश्किल घड़ी में भारत सरकार उनके साथ मजबूती के साथ खड़ी है। फ्लाइट टेकऑफ से पहले रोमानिया में भारत के राजदूत राहुल श्रीवास्तव ने लोगों से कहा कि भारत सरकार उन्हे सकुशल भारत पहुंचाने के लिए दिन रात काम कर रही है। और जब तक हम भारतीय को यूक्रेन से नही निकाल लाते तब तक हमारा मिशन चलता रहेगा।

यूक्रेन का एयरस्पेस बंद होने के कारण रोमानिया, हंगरी, पौलैंड जैसे देशों के रास्ते वापस लाने का प्लान बनाया गया है। कल शाम से ही यूक्रेन में फंसे भारतीय विशेष वाहनों से पोलैंड औऱ रोमानिया बॉर्डर पर जा रहे हैं। यहां विदेश मंत्रालय के अधिकारी कैंप लगाकर मौजूद हैं। यूक्रेन से पोलैंड, रोमानिया आने वालों को विशेष हिदायत है कि वे भारत का झंडा अपने वाहन पर लगाकर रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed