2024-05-01

उत्तराखंड के 226 लोगों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना, राज्य के 3 छात्र स्वदेश लौटे

रैबार डेस्क: युद्धग्रस्त यू्क्रेन में उत्तराखंड के 226 लोगों के फंसे होने की सूचना है। 3 uttarakhandi students reached india from ukraine, 226 stranded) पुलिस को शनिवार शाम तक मिली सूचना के अनुसार 226 लोगों के यूक्रेन में फंसे होने की जानकारी है। अनुमान के मुताबिक करीब 500 उत्तराखण्डी यूक्रेन में फंसे हो सकते हैं। उधर रोमानिया से दिल्ली पहुंची फ्लाइट में 3 उत्तराखण्डी शामिल थे जिनका दिल्ली में स्वागत किया गया।

उत्तराखंड सरकार और पुलिस ने यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए 112 हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेशवासी लगातार इमरजेंसी कंट्रोल रूम को संपर्क कर पुलिस को जानकारी दे रहे हैं। शनिवार शाम तक कुल 226 लोगों के परिजनों ने विभिन्न माध्यम से पुलिस व प्रशासन को सूचित किया है। इनमें छात्र और यूक्रेन में काम करने वाले लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी की जानकारी विदेश मंत्रालय को भेज दी गई है। केंद्र सरकार विभिन्न माध्यमों से उन्हें वापस लाने का प्रयास कर रही है।

16 लोग निकल चुके हैं यूक्रेन से बाहर

पुलिस के अनुसार 16 ऐसे लोग बताए जा रहे हैं जो यूक्रेन की राजधानी कीव व अन्य शहरों से बाहर निकल गए हैं। वे या तो दूसरे देशों के बॉर्डर पर हैं या अभी रास्ते में हैं।

3 छात्र यूक्रेन से भारत लौटे

यूक्रेन से लौटे उत्तराखण्ड के तीन छात्रों आशुतोष पाल, अदनान व खुशी सिंह का नई दिल्ली में उत्तराखण्ड के अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने स्वागत किया। इस दौरान छात्रों के अभिभावक और राज्य के सहायक प्रोटोकाल अधिकारी मनोज जोशी व दीपक चमोली भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed