2024-05-10

6 साल से फरार चल रहा हत्या, गैंगरेप का आरोपी बिहार-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार

gang rape accused absconding from 6 years arrested from nepal

रैबार डेस्क : देहरादून पुलिस ने छह साल से फरार चल रहे गैंगरेप और हत्या के आरोपी सुरेंद्र साहनी उर्फ बिट्टू को बिहार-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित था। आरोपी 6 साल से बिहार में पहचान छिपाकर रह रहा था। gang rape and murder accused absconding from 6 years arrested fron bihar nepal border

दरअसल 13 जुलाई 2017 को मसूरी से करीब दो किलोमीटर नीचे चूनाखाल के जंगल में एक युवती का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला था। उसका चेहरा झुलसा हुआ था। फॉरेन्सिक टीम ने साक्ष्य जुटाकर हत्या की आशंका जताई थी। शव की शिनाख्त उत्तरकाशी के पुरोला निवासी युवती के रूप में हुई थी। जिसके बाद इस मामले में मुकदजा दर्ज किया गया था।

मामले की जांच में सामने आया कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की गयी थी। साथ ही उसके चेहरे पर तेजाब डालकर उसकी पहचान छिपाने का प्रयास किया गया था। इसके बाद से ही आरोपी फरार था। पुलिस को पता चला कि इस मामले में बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला सुरेंद्र साहनी शामिल है। तब से उसके लिए दबिश दी जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी आरोपी बिट्टू साहनी उर्फ सुरेन्द्र साहनी निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहियारा जिला सीतामड़ी बिहार नेपाल सीमा पर देखा गया है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में पहले ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed