2024-04-27

CM धामी ने माना, गांधी पार्क में युवाओं पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण, पेपर देने वालों के मुकदमें वापस लेंगे

cm dhami says 9th february incident in unfortunate

रैबार डेस्क: गैरसैंण में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बड़ी घोषणा की है। सीएम ने 9 फरवरी को गांधी पार्क में युवाओं पर हुई लाठीचार्ज की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सीएम ने ये भी कहा कि 9 फऱवरी की घटना में कुछ युवाओं पर मुकदमें दर्ज हुए हैं, उनमें से जो युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं उन पर लगे केस वापस लिए जाएंगे। CM Dhami says lathicharge on youth is unfortunate, roar in assembly over the issue

भर्ती घोटालों और युवाओं पर लाठीचार्ज का मसला आज सदन में भी गूंजा। बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भाषण दे रहे थे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने युवाओं पर लाठीचार्ज का मुद्दा उठाया। जवाब देते हुए सीएम धामी ने कहा कि हमने प्रतियोगी परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए कदम उठाए हैं। नकल विरोधी कानून इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 9 फरवरी को गांधी पार्क में प्रदर्शन के दौरान हिंसक घटना और युवाओं पर लाठीचार्ज की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

सीएम धामी ने ये भी कहा कि इस घटना में कुछ युवाओं पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। लेकिन जो युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, उन पर लगे मुकदमे वापस लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने विपक्ष से कहा कि युवाओं को बहकाएं नहीं, आपको राजनीति करने के कई मंच मिलेंगे, युवाओं को समझाइये उन्हें आंदोलन की राह पर धकेलने की बजाए परीक्षा हॉल में भेजिए। उधर विपक्ष ने भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हंगामा किया।

युवाओं पर लाठीचार्ज का मसला सड़क से लेकर सदन तक गूंज रहा था। विपक्ष ने घटना की निंदा की थी, तो पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताकर सरकार को कटघरे में ला दिया था। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताकर डैमेज कंट्रोल करने का प्रयास किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed