2024-04-30

सांप से डसवाकर प्रेमी की हत्या करने वाली विषकन्या और उसका दूसरा बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

Girl arrested for killing her boyfriend with snake bites

रैबार डेस्क: हल्द्वानी के होटल में कारोबारी अंकित चौहान की सांप से डसवाकर हत्या करने के आरोप में मुख्य आरोपी माही उर्फ डॉली और दीपू कांडपाल को पुलिस ने रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आईजी नीलेश आनंद ने बताया कि अभी हत्याकांड के आरोपी नौकरानी और नौकर फरार हैं। वहीं, इस मामले में सपेरे को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

बता दें कि डॉली उर्फ माही का हल्द्वानी के व्यापारी अंकित चौहान से अफेयर था।लेकिन वो किसी दूसरे व्यक्ति से भी प्रेम। करती थी। अंकित को रास्ते से हटाने के लिए माही ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची और उसे होटल बुलाकर सांप से कटवा दिया। इसके लिए बाकायदा माही ने संपेरा भी हायर किया था। शव को ठिकाने लगाकर वह फरार चल रही थी। वारदात के बाद वह पीलीभीत अपनी नौकरानी के घर पहुंची। जहां से उनके नेपाल भागने की ख़बर पुलिस को मिली थी। पुलिस की टीमें लगातार उनके पीछे लगी थी। पीलीभीत के बाद वह दिल्ली बस से गए थ।

पुलिस पूछताछ में माही ने बताया कि वह बरेली से दिल्ली भागे थे। जहा वह कई महंगे होटलों में रुके। इसके बाद वहा से कोर्ट में सरेंडर होने के लिए हल्द्वानी आ रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बताया की उन्होंने अंकित को बीयर पीने के लिए बुलाया था जिसके बाद अंकित घर पहुंचा तो वह भीगा था। बारिश में भीगने से वह माही के बेड पर कंबल ओढ़कर लेट गया। तभी चारों ने उसे दबा दिया और सपेरे ने साप से उसकी जींस ऊपर कर कटवा दिया। इसके बाद अंकित तड़पता रहा। इस बीच उसे दूसरी बार फिर कटवाया जिसके बाद अंकित की मौत हो गई। इसके बाद राम अवतार और दीप कांडपाल गाड़ी लेकर लाश को ठिकाने लगाने के लिए जगह खोजने गए। इसके बाद अंकित की लाश को कार में डालकर भुजियाघाट की ओर ले गए। वहा मौका न मिलने से वह वापस लौट आए और तीनपानी बाएपास के कार में छोड़कर चले गए।


रामपुर रोड स्थित रामबाग निवासी होटल कारोबारी अंकित चौहान का शव बीती 15 जुलाई की सुबह तीनपानी रेलवे क्रॉसिंग के पास उसकी कार की पिछली सीट पर मिला था। दो डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें अंकित के दोनों पैरों पर सांप के डसने के निशान मिले। दोनों पैरों पर एक ही जगह निशान होने पर पुलिस को शक हुआ। इसके बाद अंकित के बारे में पड़ताल की गई तो पता चला कि उसकी एक प्रेमिका है जो गोरापड़ाव डिबेर के पास रहती है। अंकित के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली गई तो बरेली रोड गोरापड़ाव क्षेत्र में रहने वाली माही आर्या उर्फ डॉली का नाम सामने आया। इस बीच अंकित की बहन ईशा चौहान ने हत्या का आरोप लगाते हुए माही और हल्दूचौड़ निवासी दीप कांडपाल के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। कॉल डिटेल से अदकाटा भोजीपुरा बरेली निवासी सपेरे रमेश नाथ का नंबर सामने आया। इसके बाद हत्या की तस्वीर साफ होने लगी। तलाश में जुटी पुलिस ने सपेरे रमेश नाथ को हल्द्वानी के पास से गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ हुई तो सारा मामला खुल गया। उसने बताया कि अंकित की हत्या माही के घर में की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed