2024-04-28

क्या उत्तरकाशी में भी हुआ अंकिता जैसा केस? रिजॉर्ट में काम कर रही युवती की संदिग्ध मौत, हत्या का केस दर्ज

suspecious death of girl working in uttarkashi resort

रैबार डेस्क: पूरे देश को झकझोर देने वाले अंकिता भंडारी हत्याकांड में अभी तक दोषियों को सजा नहीं मिल सकी है, अब उत्तरकाशी में भी एक ऐसी ही वारदात सामने आई है। दरअसल जिले के संगमचट्टी इलाके के कफलौं गांव में रिजॉर्ट में काम करने वाली 19 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। स्थानीय लोगों ने रिजार्ट के बाहर जमकर हंगामा काटा और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। युवती की मौत से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। रिजॉर्ट के दो कर्मचारियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 1 दिसंबर को कफलों गांव के रिजॉर्ट में काम करने वाली 19 साल की युवता का शव पंखे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार अमृता पिछले 1 साल से इस रिजार्ट में काम कर रही थी और वो रिजार्ट के मालिक के बच्चों की देखभाल करती थी। 

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

युवती की मौत की सूचना मिलने के बाद उसके परिजन और आसपास से ग्रामीण वहां पहुंचे और हंगामा करते हुए रिजार्ट के दो कर्मचारियों पर युवती की हत्या का आरोप लगाया।  घटनास्थल से मिली तस्वीरों को देखने के बाद अमृता के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जाहिर की है। परिजनों और ग्रामीणों ने कहा कि शव जिस जगह पर मिला है वहां अगर युवती के शव को खड़ा किया जाएं तो उसके पैर जमीन को छू लेगें, शक जाहिर करते हुए लोगों ने आशंका जताई है कि यौन उत्पीड़न के बाद कहीं युवती की हत्या तो नहीं की गई।

हत्या का मुकदमा दर्ज

हंगामे की सूचना मिलने के बाद सीओ अनुज कुमार वहां पहुंचे और उनके उचित कार्रवाही का आश्वासन मिलने के बाद ही लोग शांत हुए। पुलिस की मानें तो मामले में दो लोगों को पुलिस ने जांच के लिए हिरासत में लिया है। परिजनों की तहरीर पर मनेरी थाने में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। 1 महिला डॉक्टर समेत 3 डॉक्रो के पैनल ने पोस्टमार्टम किया, जिसकी वीडियोग्राफी भी की गई है। मामले में जिला मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी महोदय को मजिस्ट्रेशियल जांच के आदेश हेतु पत्राचार किया गया है, घटना के अनावरण हेतु SIT की टीम नियुक्त की गयी है तथा मौका मुआयना हेतु FSL की टीम आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed