2024-04-20

सोने की 550 परतों से सजा केदारनाथ मंदिर का गर्भगृह, स्वर्णमंडित हुआ बाबा केदार का धाम

kedarnath gold coating

रैबार डेस्क: केदारनाथ मंदिर का गर्भगृह स्वर्णमंडित हो गया है। मंदिर के गर्भगृह की दीवारों पर 550 सोने की परतें चढ़ाई गई हैं जिसके बाद मंदिर का भीतरी भाग अलग स्वरूप में चमक रहा है। महाराष्ट्र के एक दानी के सहयोग से बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने यह कार्य किया है। (Gold Plating of Kedarnath temple Walls)

महाराष्ट्र के व्यापारी केदारनाथ मंदिर में सोने की परत चढ़ाने के लिए सोना दान दिया था। जिसके बाद एएसआई के अधिकारियों की देखरेख में दीवाली से पहले यह कार्य किया गया और बुधवार को काम पूरा हो गया। इससे परहले मंदिर की दीवारों पर चांदी का लेप चढ़ा था। सोना चढ़ाने के लिए पहले चांदी की परत उतारी गई और मंदिर के भंडार गृह में सुरक्षित रख दिया। इसके बाद सोने की परतें मंदिर के गर्भगृह, चारों खंभों व स्वयंभू शिवलिंग के आसपास की जलहरी में भी लगाई गई है।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान व केंद्रीय भवन अनुसंधान रुड़की और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में बीकेटीसी ने गर्भगृह, जलेरी व छत पर सोने की परतें लगाने का कार्य किया। इस कार्य में 19 मजदूर लगे हुए हैं। गौरीकुंड से घोड़ा-खच्चरों से सोने की इन 550 परतें केदारनाथ पहुंचाई गईं थीं। इन परतों को नई दिल्ली से पुलिस की कड़ी सुरक्षा में गौरीकुंड पहुंचाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed