2024-05-05

CM ने सुनी फरियाद, समूह ‘ग’ की भर्ती में अभ्यर्थियों को आयुसीमा में छूट, हजारों को होगा फायदा

one time age relaxation for group C vacancies
समूह ग की भर्तियों में उम्रसीमा में छूट। अभ्यर्थियों को एक बार के लिए मिलेगी छूट। कोरोना संकट के चलते सरकार का फैसला। युवाओं ने सीएम से की थी छूट की मांग।

देहरादून: कोरोना संकट (Corona) के व्यापक असर को देखते हुए त्रिवेंद्र सरकार (Trivendra) ने राज्य में समूह ग (Group C) की भर्तियों के लिए आवेदन करने वालों को आयुसीमा में छूट (Age relaxation) प्रदान की है। यह छूट एक बार के लिए दी गई है। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।


सरकार के इस फैसले से उन हजारों उम्मीदवारों को फायदा होगा, जिनके लिए आवेदन का आखिरी अवसर था। इस आदेश के जारी होने के बाद अब आयोग आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा सकेंगे। उम्मीदवारों की आयु की गणना एक जनवरी 2020 के आधार पर होगी। कार्मिक विभाग का यह आदेश समूह ग की भर्ती कराने वाले सभी आयोगों व चयन संस्थाओं पर लागू होगा। 


दरअसल कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान विभिन्न आयोगों की भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई थी। इस वजह से ऐसे कई अभ्यर्थी सरकारी नौकरी में आवेदन से वंचित रह गए थे, जिनके लिए उम्र के आधार पर आवेदन करने का आखिरी मौका था। ऐसे लोगों की ओर से मुख्यमंत्री और शासन से आयुसीमा में छूट दिए जाने का अनुरोध किया गया था।


मुख्यमंत्री ने उनके अनुरोध पर कार्मिक विभाग को आयुसीमा में छूट के निर्देश दिए। जिसके बाद कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किया। जारी आदेश के मुताबिक, आयु सीमा में केवल एक बार के लिए आयु की गणना एक जनवरी 2020 के आधार पर किए जाने की छूट दी गई है। इस अवधि के बाद प्रकाशित होने वाली विज्ञप्ति या चयन प्रक्रिया में यह लाभ मान्य नहीं होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed