2024-04-29

पेपर लीक केस: UKSSSC के पूर्व सचिव संतोष बडोनी सस्पेंड, काम में लापरवाही का आरोप

Former uksssc secretary santosh badoni suspended

रैबार डेस्क: UKsssc पेपर लीक मामलेमें बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकार ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी को सस्पेंड कर दिया है। (govt suspends former uksssc secretary santosh badoni) भर्ती घोटाले में संतोष बडोनी की तरफ से घोर लापरवाही के आरोप में उन्हें निलबिंत किया गया है। गुरुवार देर रात प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने सस्पेंसन ऑर्डर जारी किया।

पेपर लीक विवाद के बीच पहले अध्यक्ष एस राजू ने नैतिकता के तहत अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 13 अगस्त को सरकार ने आयोग के सचिव पद से संतोष बडोनी को हटा दिया था। चूंकि बडोनी सचिवालय सेवा के अधिकारी हैं, इसलिए उन्हें सचिवालय में बतौर संयुक्त सचिव ज्वाइनिंग दी गई थी।

संतोष बडोनी को आयोग के सचिव पद पर रहते हुए अपने कार्यों को ठीक से न करने और उदासीनता बरतने का दोषी मानते हुए निलंबित किया गया है। उन्हें राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 के नियम तीन के उप नियम 1 व 2 और उत्तराखंड सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) संशोधन नियमावली 2010 के नियम 4 के उपनियम 1 के तहत निलंबित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed