2024-05-02

चलती ट्रेन में दरवाजे पर लटक गई थी महिला, GRP जवान ने बिना समय गंवाए बचाई जान, हर कोई कर रहा तारीफ

policeman saves women hanged on moving train

रैबार डेस्क: रेलवे स्टेशन पर जरा सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है। लेकिन कई बार सतर्क सुरक्षाबल देवदूत बनकर हर मुश्किल से बाहर निकाल देते हैं। उत्तराखंड में काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर ऐसा ही घटनाक्रम देखने को मिला, जहां जीआरपी जवान की मुस्तैदी से एक महिला की जान बच सकी। ये वाकया सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

14 सितंबर को काठगोदाम रेलवे स्टेशन से लखनऊ एक्सप्रेस प्रस्थान करने वाली थी। इस दौरान एक महिला अपने परिजनों को ट्रेन में बिठाकर नीचे उतरने लगी तो अचानक उसका पैर फंस गया। गाड़ी की स्पीड बढ़ने के कारण महिला ट्रेन से नीचे की तरफ लटक गई और प्लेटफॉर्म पर रगड़ते हुए बढ़ने लगी।

इसी दौरान प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार की नजर महिला पर पड़ी। अनिल ने अपनी जान की परवाह किए बिना दौड़ लगाई और फौरन महिला का हाथ पकड़कर चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित खींच लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जांबाज कॉवन्सेटबल की इस दिलेरी की हरकोई तारीफ कर रहा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed