2024-05-02

आर्मी की वर्दी में घूम रहा फर्जी सूबेदार गिरफ्तार, 22 लाख का चेक, कई जाली दस्तावेज बरामद, पेपर लीक से कनेक्शन!

fake army officer arrested in roorkee

रैबार डेस्क: हरिद्वार में आर्मी की वर्दी पहनकर घूम रहा फर्जी सूबेदार पुलिस के हत्थे चढ़ा है। गिरफ्तार आरोपी के पास से सीएसडी कैंटीन का फर्जी कार्ड, फर्जी आर्मी आईडी कार्ड, सेना की वर्दी और सूबेदार रैंक के स्टार समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी गुमराह करने के लिए अलग-अलग बातें बता रहा है। पुलिस को

शनिवार सुबह रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि तहसील के पास एक शख्स आर्मी अधिकारी की वर्दी पहने हुए लोगों पर रौब झाड़कर अभद्रता कर रहा है। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची। इसके बाद पुलिस ने व्यक्ति से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान व्यक्ति के कार्ड और उसकी बातों से संदेह होने पर पुलिस ने मौके पर आर्मी इंटेलिजेंस को भी बुला लिया। इसके बाद आर्मी इंटेलिजेंस ने शख्स से पूछताछ की तो वह पूरी तरह से फर्जी अधिकारी पाया गया।

इस दौरान उसके पास से आर्मी का फर्जी आईडी कार्ड, कैंटीन कार्ड आदि सामान भी बरामद हुआ। इतना ही नहीं, आरोपी की तलाशी लेने पर उसके बैग से 22 लाख रुपये का एक चेक, सेना के छुट्टी संबंधित दस्तावेज, एक वर्दी और सूबेदार रैंक के स्टार भी मिले हैं। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आदेश पुत्र सतेंद्र निवासी ग्राम आभा जनपद सहारनपुर, यूपी बताया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आदेश सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी में एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद चालान की कार्रवाई की है हालांकि, पुलिस आरोपी से अन्य बरामद सामान और चेक के बारे में पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 140 में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पेपर लीक कांड से हो सकता है कनेक्शन

हरिद्वार पुलिस के अनुसार आदेश वर्दी की आड़ में नौकरी दिलाने के नाम पर भविष्य में ठगी करने का था प्लान बना रहा था। पुलिस इस गिरफ्तारी को पटवारी पेपर लीक केस से भी जोड़ रही है। दरअसल पेपर लीक केस में आभा गांव, गागलहेड़ी सहारनपुर से पहले भी गिरफ्तारी हो चुकी है। और अब वहीं के एक और शख्स से 22 लाख का चेक बरामद होने से पुलिस का संदेह और भी ज्यादा बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed