2024-04-25

साधुओं पर छाई IPL की खुमारी, साधु क्रिकेट लीग में जमकर लगाए चौके छक्के, सट्टे से दूर रहने की नसीहत दी

रैबार डेस्क: भारत में क्रिकेट का जुनून किसी से छिपा नहीं है। और आपीएल के वक्त तो हर आम से खास पर क्रिकेट का नसा छा जाता है। साधु संत भी क्रिकेट फीवर से अछूते नहीं हैं। हरिद्वार में साधु संतो के क्रिकेट खेलते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। (Haridwar Saints playing cricket match in Sadhu Premiere league) वीडियो में साधु संत चौके छक्के लगाते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो हरिद्वार के अखाड़ों में आयोजित साधु प्रीमियर लीग के हैं।

धर्मनगरी के निरंजनी अखाड़े में आजकल आईपीएल की तर्ज पर साधु प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है। जिसमें साधु संत चौके छक्के लगाते और विकेट की गिल्लियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।  साधुओं का मानना है कि जीवन को स्वस्थ रखने के लिए इस तरह के आयोजन हो रहे हैं।

देखें वीडियो

संत कुलदीप गिरी और मोहक भारती का कहना है कि शरीर को स्वच्छ रखने के लिए और खाली समय को व्यतीत करने के लिए हम क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि खाली समय में क्रिकेट खेलने से जहां शरीर मे फिटनेस बनी रहती है तो वहीं समय का सदुपयोग भी किया जा रहा है। संतो ने लोगों से अपील की है कि क्रिकेट को खेल की भावना से ही खेलें इस पर सट्टा वगैरह ना लगाएं क्रिकेट खेलने से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है साथ ही साथ आपस में प्रेम भी बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed