2024-05-02

करप्शन पर होगा कड़ा प्रहार, भष्टाचार की शिकायतों के लिए CM ने लॉन्च किया 1064 एप

CM Dhami launched Anti curroption app in uttarakhand

रैबार डेस्क:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड की दिशा में बड़ी पहल की है। भ्रष्टाचार की शिकायतों के लिए उन्होंने आम जनता के लिए 1064 नंबर व वेब एप (CM Dhami launched Anti corruption app in uttarakhand) जारी किया है। सीएम धामी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों पर गंभीरता से काम करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

1054 एप विजिलेंस विभाग द्वारा जारी किया गया है। इसका उपयोग करके करप्शन के मामलों की शिकायत की जा सकती है। यह नम्बर भारत सरकार से प्राप्त है। एप के माध्यम से प्रत्येक शिकायत रजिस्टर होगी, जिसका पूरा डाटा सुरक्षित रखा जायेगा। शिकायतकर्ता की पूरी गोपनीयता रखी जायेगी। यह एप हिन्दी एवं अंग्रेजी दानों भाषाओं में है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एप का क्रियान्वयन मजबूती से किया जाय। मुख्यमंत्री ने एप पर जो भी शिकायते आती हैं, उनका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाय। यदि किसी शिकायतकर्ता की शिकायत विजिलेंस से संबंधित नहीं है, तो उसे सीएम हेल्पलाईन एवं संबंधित विभाग को भेजा जाय। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई, उसके स्टेटस अपडेट की पूरी जानकारी उन्हें मिले।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सतर्कता विभाग के दो इन्सपेक्टर को विवेचना करने के लिए टेबलेट भी प्रदान किये। सतर्कता विभाग के अन्य कार्मिकों को भी विवेचना के लिए टेबलेट दिये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed