2024-05-02

नए साल के जश्न में हुड़दंग, ओवरटेकिंग को लेकर हरियाणा के पर्यटक ने रिजॉर्ट संचालक पर गोली चलाई

रैबार डेस्क:  नए साल के स्वागत के लिए उत्तराखंड में पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ है। लेकिन कई जगह टूरिस्ट हुड़दंगबाजी अभी से करने लगे हैं। नैनीताल में वाहन ओवरटेक करने को लकेर हु एविवाद में हरियाणा के एक पर्यटक ने रिजॉर्ट संचालक पर फायर झोंक दी। बदले में स्थानीय लोगों ने पर्यटकों की भी धुनाई कर दी घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात 12 बजे घटगढ़ क्षेत्र में गाड़ी ओवर टेक करने को लेकर हरियाणा से आए पर्यटकों व स्थानीय रिसॉर्ट संचालक के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान हरियाणा निवासी पर्यटक ने अपनी रिवाल्वर निकालकर रिसॉर्ट संचालक पर फायर कर दी। इस दौरान रिसॉर्ट संचालक अरविंद कुमार के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने भी पर्यटकों की धुनाई कर दी जिससे  पर्यटक भी घायल हुए हैं, जिनका हल्द्वानी में उपचार चल रहा है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल रिसॉर्ट संचालक को 108 के माध्यम से हल्द्वानी व अन्य घायलों को बीडी पांडे अस्पताल में भिजवाया। मामले में एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि फिलहाल घायलों का उपचार किया जा रहा है। अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed