2024-04-28

उत्तरकाशी एवलांच में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 9 शव बरामद, HAWS की टीमें भी रेस्क्यू में जुटी

9 bodies recovered in uttarkashi avalanche

रैबार डेस्क: उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा में मंगलवार को हुए हिमस्खलन की चपेट में आए ट्रेनी पर्वतारोहों की तलाश जारी है। घटनास्थल के आसपास लगातार तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेश चलाया जा रहा है। अब तक 9 शव बरामद कर लिए गए हैं। खराब मौसम और बर्फबारी रेस्क्यू में दिक्कतें पैदा कर रहा है। (draupadi ka danda avalanche tragedy 9 bodies recovered) कश्मीर के गुलमर्ग ने हाई एल्टिट्यूड वॉर फेयर स्कूल की टीम भी रेस्क्यू में लग चुकी है।

मंगलवार को हुए एवलांच में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) के 41 पर्वतारोहण प्रशिक्षु लापता हो गए थे। गुरुवार को रेस्क्यू के दौरान 5 और शवों को बरामद किया गया है। निम के मुताबिक अभी भी 29 ट्रेनी लापता हैं। आईटीबीपी, एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं लेकिन खराब मौसम बार बार रेस्क्यू ऑपरेश को रोक रहा है। लापता पर्वतारोहियों की तलाश के लिए अब हाई एल्टिट्यूड वॉर फेयर स्कूल गुलमर्ग की टीम भी लग चुकी है। HAWS के जवान गुलमर्ग और सियाचिन जैसे हाई एल्टिट्यूड पर युद्ध करने में पारंगत होते हैं। साथ ही ग्लेशियरों में सर्च एंड रेस्क्यू में भी एक्सपर्ट होते हैं। ये टीम सेना को भी ग्लेशियर में कैसे बचाव करना है उसकी ट्रेनिंग देती है।

रेस्क्यू के लिए 16000 फीट की ऊंचाई पर एक एडवांस हेलीकॉप्टर लैंडिंग ग्राउंड तैयार किया गया है। गुरुवार की सुबह एक परीक्षण लैंडिंग सफल रही है।  उधर जिला प्रशासन ने खराब मौसम के चलते उत्तरकाशी में पर्वतारोहण और ट्रैकिंग की गतिविधियों पर तीन दिन तक रोक लगा दी है। डीएम ने भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी के चलते ये फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed