2024-04-29

Video: नैनीताल में भयंकर भूस्खलन, बाल बाल बची बस, हो सकता था किन्नौर जैसा हादसा

heavy landslide in nainital, bus escapes narrowly)

रैबार डेस्क: बरसात में पहाड़ का सफर मुश्किलों भरा है। नैनीताल जिले के वीरभट्टी पुल के पास आज भयंकर भूस्खलन हुआ। गनीमत रही कि लोगों की सूझबूझ एक बस (heavy landslide in nainital, bus escapes narrowly) भूस्खलन की चपेट में आने से बाल बाल बच गई। वरना यहां भी हिमाचल के किन्नौर जैसा हादसा हो सकता था।

जानकारी के अनुसार नैनीताल के निकट वीरभट्टी पुल के पास आज शाम बाद जबरदस्त भूस्खलन हुआ। इससे बीरभट्टी पुल पर यातायात बाधित हो गया है। दरअसल ज्योलीकोट-भवाली के बीच बीरभट्टी के पास बलियानाले पर बने वैली ब्रिज पर पहाड़ को खड़ा काटा जा रहा है। शाम पांच बजे के करीब पुल के ठीक ऊपर की पहाड़ी ने धीरे धीरे दरकना शुरू किया और काफी देर तक टनों मलबा सड़क पर आता रहा। गनीमत यह रही कि उस वक्त भूस्खलन को देख रहे लोगों ने सामने से आने वाले वाहनों को रोक कर पीछे हटाना शुरू कर दिया।
देखें वीडियो

इसमें KMOU की एक बस भी शामिल थी। जो भूस्खलन के घटनास्थल से महज कुछ ही मीटर के फासले पर थी। गनीमत थी कि उस वक्त ये बस रुकी थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। जैसे ही बस के पास भूस्खलन का मलबा आने लगा सवारियां बस से उतर कर भाग गई और मौका पाकर चालक ने बस के पीछे कर लिया। इस घटना के बाद वीरभट्टी से भवाली के बीच वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed