2024-05-05

उत्तराखंड के लिए मुसीबत बन सकते हैं अगले 24 घंटे मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी

HEavy rain uttarakhand

रैबार डेस्क: उत्तराखंड पर अगले 24 घंटे भारी पड़ सकते हैं। चक्रवाती तूफान ताउते का असर भारत के सभी राज्यों में देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भी 19 और 20 मई को भारी बारिश का रेड अलर्ट (heavy rain red alert in uttarakhand) जारी किया है। ताउते इंपैक्ट के चलते प्रदेश भर में बारिश शुरू हो गई है।

मौसम विभाग की ओर से लगभग सभी जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है। लेकिन 9 पहाड़ी जिलों में बुधवार और गुरुवार को भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। रेड अलर्ट का मौसम की बेहद विपरीत हालात को देखते हुए जारी किया जाता है। विभाग के मुताबिक 19 और 20 मई को पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते कई जगह बादल फटने के आसार बने हुए हैं। विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बादल फटने की संभावना जताई है।


इसके अलावा मौसम विभाग ने 9 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यानी टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, हरिद्वार जिलों में भी कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने आशंका जताई है कि भारी बारिश से पहाड़ों में भूस्खलन भी हो सकता है। कहीं कहीं आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, चट्टान गिरने और लिंक मार्गों के अवरुद्ध होने की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।

साथ ही भारी बारिश से नदियों के जलस्तर में भी उफान आ सकता है। इसलिए तटीय इलाकों के लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। इस वक्त राज्य में लगभग सभी इलाकों में रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो रही है। लेकिन अगले 24 घंटे में देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में कुछ स्थानों पर यह बारिश रौद्र रूप ले सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंहनगर जैसे मैदानी क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी के मद्देनजर शासन ने आपदा से जुड़े सभी विभागाध्यक्षों को संबंधित सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए हैं। एसडीआरएफ को भी मुस्तैद रहने को कहा गया है।

हमारा आपसे निवेदन है कि खतरे वाली जगहों पर जाने से बचें। विभाग की चेतावनी को नजरअंदाज न करें और सुरक्षित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed