2024-05-03

उत्तराखंड:कोविड की तीसरी लहर की चेतावनी के बीच बच्चों पर बढ़ा खतरा, 15 दिन में 1700 बच्चे संक्रमित

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर (corona second wave uttarakhand) का असर बच्चों पर भी पड़ता दिख रहा है। मई के महीन में दो हफ्तों के भीतर प्रदेश में 9 साल तक के 1700 बच्चे संक्रमण (1700 Children infected) की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आहट भी नजर आ रही है। कोरोना के कारण कुल 5151 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं।

हेल्थ एक्सपर्ट ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई थी। जिसमें बच्चों के लिए ज्यादा खतरा बताया गया था। लेकिन मही के महीने प्रदेश में कोरोना न बच्चों को तेजी से चपेट में लिया है। मई के 15 दिनों के भीतर 1700 से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 1 से 15 मई तक प्रदेश में 0 से 9 आयु वर्ग के 1700 बच्चों में कोरोना संक्रमण मिला है। विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर संक्रमण का ज्यादा प्रभाव होने के संकेत दिए हैं, लेकिन प्रदेश में इससे पहले ही संक्रमित बच्चों का तादाद बढ़ने लगी है। बीते 15 दिनों में 11 से 19 आयु वर्ग में 7104, 20 से 29 आयु वर्ग में 21545 और 30 से 39 आयु वर्ग में 25626 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। जबकि 90 से अधिक उम्र के 108 बुजुर्ग संक्रमित मिले हैं। अगर तीसरी लहर दस्तक देती है तो ये प्रदेश के लिए गंभीर चेतावनी भरे आंकड़े हैं। लोगों को भी बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सचिव पंकज पांडेय के मुताबिक कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए ट्रीटमेंट का प्रोटोकॉल है। गंभीर संक्रमित बच्चों के लिए अलग से आईसीयू बनाने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। हालांकि अभी तक बच्चों में संक्रमण की गंभीर स्थिति नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed