2024-04-26

जंगलों की आग बुझाने केंद्र भेजेगा हेलीकॉप्टर, NDRF की टीमें, CM ने की गृहमंत्री से बात

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में विकराल होती वनाग्नि (Forest Fire Uttarakhand) की समस्या पर केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Minister Amit Shah) ने संज्ञान लिया है। आग पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार हेलीकॉप्टर और एनडीआरएफ की टीमें भेज रही है। इससे पहले सीएम तीरथ सिंह रावत ने भी केंद्र को पत्र लिखकर वनाग्नि की विभीषिका के बारे में जानकारी दी।

पिछले एक सप्ताह में वनाग्नि के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इससे अमूल्य वनसंपदा खाक हो रही है। गढ़वाल से लेकर कुमाऊँ रेंज तक कोई भी जंगल सुरक्षित नहीं है। इसे देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संज्ञान लिया और जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। गृहमंत्री ने कहा कि, उत्तराखंड के जंगलों में आग के सम्बंध में मैंने प्रदेश के सीएम तीरथ सिंह रावत से बात कर जानकारी ली। आग पर काबू पाने और जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने तुरंत NDRF की टीमें और हेलिकॉप्टर उत्तराखंड सरकार को उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए हैं।

उधर वनाग्नि को देखते हुए प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने वन अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। इन्हें हर सप्ताह वन मुख्यालय को वनाग्नि के मामलों की रिपोर्ट देनी होगी और क्षेत्र का निरीक्षण करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed