2025-10-28

नदी में धक्का देकर उस्ताद की जान लेने वाला होटल कर्मचारी गिरफ्तार, शव बरामद न होने से परिजनों में आक्रोश

murder accused arrested

रैबार डेस्क:  उत्तरकाशी में होटल कर्मचारी ने अपने उस्ताद को धक्का देकर नदी में गिरा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया , हालांकि ये सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। (hotel worker arrested for pushing his ustad in river, body not recovered yet) परिजनों के दबाव के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभी तक शव बरामद न होने सके परिजनों में रोष है।

मामला 30 जुलाई का है। प्रतापनगर के रहने वाले सोबन सिंह पंवार उत्तरकाशी के होटल विश्वनाथ में काम करते थे। उसी होटल में एक अन्य कर्मचारी महादेव नौटियाल भी काम करता था। आरोपी ने बताया कि सोबन सिंह उसे काम को लकर बार बार डांटता था, इस वजह से उसने बदला लेने की ठान ली थी।

30 जुलाई की शाम को महादेव सोबन सिंह को बहला फुसलाकर केदारघाट की तरफ ले गया। महादेव ने पहले शराब पी और फिर सोबन सिंह को गंगा तट पर वीडियो बनाने के लिए उकसाने लगा। जैसे ही सोबन वीडियो बनाने लगा, मौका पाकर महादेव ने उसे धक्का दे दिया और पैरों को पकड़कर पूरी तरह से नदी के तेज बहाव में धकेल दिया। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हो गई। रविवार को परिजनों ने घटना की FIR दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की। होटल से मिले सुरागों के आधार पर सीसीटीवी कैमरों की तलाशी ली गई औऱ मामले का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने आरोपी महादेव को रविवार देर सांय गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि भी तक सोबन सिंह का शव बरामद नहीं हो पाया है ,जिससे परिजनों में नाराजगी है। मृतक के परिजन पुरुषोत्तम पंवार का कहना है कि एसडीआरएफ की टीम दिन में दो तीन घंटे सर्चिंग तो करती है, लेकिन नदी के तेज बहाव को देखते हुए ये प्रयास काफी नहीं हैं। परिजनों का कहना है कि अन्य थानों से भी गोताखोरों को लाकर तलाशी अभियान बढ़ाया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed