2024-05-03

काले धंधे वाले रिजॉर्ट नहीं सुधरे, गंगा भोगपुर के नीरज रिजॉर्ट में चल रहा था अवैध कैसीनो, पुलिस सिपाही समेत 27 हिरासत में

ganga bhogpur resort conducting illegal casino, 27 arrested in police raid

रैबार डेस्क:  देवभूमि में पर्यटन के नाम पर खुले कई रिजॉर्ट नियम कायदों को तोड़ने और मर्यादा को तार तार करने से बाज नहीं आ रहे। पौड़ी पुलिस ने लक्ष्मणझूला क्षेत्र में संचालित रिजॉर्ट में छापेमारी की। यह रिजॉर्ट अवैध रूप से कैसीनो का संचालन कर रहा था। मौके पर जुआ खेलते 27 लोग और जुआ का संचालन करने वाले चार लोग को हिरासत में लिया गया है, इनमें एक पुलिस का सिपाही भी है।  पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान पांच महिला डांसर को भी पकड़ा है। ताश की गड्डियां, कैसीनो चिप्स, कैश मोबाइल भी बरामद हुए हैं।

लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक एसएसपी श्वेता चौबे को मुखबिर ने सूचना दी कि गंगा भोगपुर स्थित एक रिसॉर्ट में अवैध रूप से जुआ खिलाने के लिए कैसीनो चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर एडिशनल एसपी जया बलूनी के नेतृत्व में गठित टीम ने रिसॉर्ट पर आधी रात को छापेमारी की गई। पुलिस की छापेमारी होते ही रिसॉर्ट कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने रिसॉर्ट के पिछले हिस्से में बने वेलनेस सेंटर के बेसमेंट में देखा कि वहां अवैध रूप से जुआ खिलाने के लिए कैसीनो चलाया जा रहा है।

गिनती करने पर कैसीनो में 27 लोग पकड़े गए। जुआ खिलाने वाले चार सदस्यों को भी पुलिस ने पकड़ा है। इसके अलावा पांच महिलाएं मौके पर मौजूद मिलीं, महिलाओं ने खुद को कैसीनो की डांसर बताया

एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि गंगा भोगपुर के नीरज फॉरेस्ट रिसार्ट में छापे की कार्रवाई के दौरान जुआ खेलते पुलिस का एक सिपाही भी गिरफ्तार हुआ है। विनीत नाम का यह सिपाही ऋषिकेश में तैनात है। अन्य लोगों की तरह इसके खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैसीनो चिप्स, ताश की गड्डियां, कैश, मोबाइल बरामद हुए हैं। मौके से करीब 12 लग्जरी कर भी बरामद हुई है। जिन्हें सीज कर दिया गया है। वहीं इस मामले में रिसॉर्ट के स्वामी का कहना है कि यह प्रॉपर्टी बेशक उनकी है, लेकिन उन्होंने एक व्यक्ति को प्रॉपर्टी लीज पर दी है, रिसॉर्ट में इस तरह की गतिविधियों की उन्हें जानकारी नहीं थी।

अंकिता कांड के बाद रिजॉर्ट पर उठ रहे सवाल

बता दें कि अंकिता भंडारी भी गंगा भोगपुर के वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्सनिस्ट का काम करती थी। जिसकी रिजॉर्ट मालाक पुलकित आर्य और उसके साथियों ने हत्या कर दी थी। हत्यारों ने अंकिता पर किसी वीआईपी गेस्ट को एक्सट्रा सर्विस देने का दबाव बनाया था, जिसे खुद्दार अंकिता ने ठुकरा दिया था, जिसके बाद आरोपियों ने अंकिता की हत्या कर दी। इस रिजॉर्ट में भी तमाम अवैध गतिविधियों के संचालन की बात सामने आई थी। अब गंगा भोगपुर के एक और रिजॉर्ट में कैसीनो पकड़ में आने से अन्य रिजॉर्ट भी शक के घेरे में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed