2024-04-30

UKD की पहली सूची में दिवाकर, पुष्पेश समेत 16 नाम, महिलाओं, युवाओं को भी मिला टिकट

UKD FIRST LIST OF CANDIDATES

रैबार डेस्क: प्रदेश का एकमात्र क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के ऐलान में भी सबसे आगे है। मंगलवार को यूकेडी ने चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। (Uttarakhand Kranti dal issues first list of candidate) पहली सूची में दिवाकर भट्ट जैसे अनुभवी नेताओं के साथ, युवा और महिला प्रत्याशियों का सामंजस्य बिठाया गया है। यूकेडी ने ही सबसे पहले अपने घोषणापत्र जारी किया था।

यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने पार्टी कार्यालय में 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की। उन्होंने कहा कि हमने युवाओँ, महिलाओं और अनुभवी लोगों को टिकट दिया है। पहली सूची में करीब 40 फीसदी युवाओं को टिकट दिया है। 2 महिलाओं को भी टिकट मिला है। ये सभी जीतने वाले दावेदार हैं। उन्होंने कहा कि दो तीन दिन में दूसरी सूची भी जारी करेंगे।

पहली सूची में जिनको जगह मिली है, उनमें,  

देवप्रयाग से दिवाकर भट्ट

यमकेश्वर से शांति प्रसाद भट्ट

श्रीनगर से मोहन काला

चौबट्टाखाल से वीरेंद्र सिंह रावत

द्वाराहाट से पुष्पेश त्रिपाठी

अल्मोड़ा से भानु प्रकाश जोशी

धनोल्टी से ऊषा पंवार

लैंसडौन से ए पी जुयाल

ऋषिकेश से मोहन सिंह

केदारनाथ से गजपाल सिंह रावत

टिहरी  से उर्मिला देवी महर

डोईवाला से शिव प्रसाद सेमवाल

रायपुर से अनिल डोभाल

देहरादून कैंट से अनिरुद्ध काला

काशीपुर से मनोज डोबरियाल

किच्छा से जीवन सिंह नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed