2024-04-25

ध्याड़ी मजदूर को आयकर का नोटिस, पूछा 70 लाख का हिसाब, मजदूर के पैन कार्ड से फर्जीवाड़ा!

DAILYWAGES LABOUR GETS INCOME TAX NOTICE FOR 70 LAKH

रैबार डेस्क: रुड़की में ध्याड़ी मजदूरी करने वाला सुनील कुमार इन दिनों बेहद परेशान है। दरअसल आयकर विभाग ने सुनील को 70 लाख रुपये का नोटिस भेजा है। नोटिस मिलने के बाद सुनील के होश उड़ गए। आयकर विभाग का कहना है कि सुनील के नाम पर दिल्ली में एक फर्म संचालित है। जिसमें अन्य फर्म के साथ लाखों रुपये का लेन-देन हो रहा है। फर्म ने आयकर जमा नहीं कराया है इसलिए यह नोटिस दिया गया है। पीड़ित ने इस विषय में तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। income tax slaps Rs 70 lakh notice to daily wage worker in roorkee

सुनील के पैन कार्ड से कर चोरी

रुड़की के कृष्णानगर में सुनील कुमार ध्याड़ी मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है। लेकिन जब आयकर विभाग शामली, यूपी की ओर से उसे इनकम टचैक्स का नोटिस मिला तो उसके होश उड़ गए। नोटिस में 70 लाख 3 हजार रुपए का कर चुकाने की बात कही गई है। इनकम टैक्स का कहना है कि सुनील के नाम से मैसर्स एसजीएन ब्रॉस, दिल्ली नाम से एक फर्म रजिस्टर्ड है। जिसमें सुनील का पैन कार्ड लगा है। उसी के नाम पर जीएसटी नंबर लिया गया है। उसकी फर्म का अन्य फर्म के साथ लाखों रुपये का लेनदेन हुआ है। इसी के चलते नोटिस जारी किया गया है।

सुनील कुमार ने बताया कि वह बेहद गरीब है। उसके नाम पर कोई भी फर्म नहीं है। किसी ने उसके पैनकार्ड का दुरुपयोग किया है। पीड़ित ने मामले की तहरीर गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed