2024-03-29

पहलगाम बस हादसे में पिथौरागढ़ का जवान भी शहीद, गांव में पसरा मातम

Pithoragarh jawan also killed in pahalgam accident

रैबार डेस्क: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई बस दुर्घटना में आईटीबीपी के 7 जवान शहीद हो गए। (ITBP jawan from pithoragarh also killed in pahalgam bus accident) शहीद जवानों में से एक जवान उत्तराखंड का भी है। हादसे में पिथौरागढ़ के दिनेश सिंह बोहरा की शहादत की खबर से गांव में मातम पसर गया।

पिथौरागढ़ के चंडाक क्षेत्र के भुरमुनी निवासी दिनेश सिंह बोहरा आईटीबीपी की चौथी बटालियन में 14 साल से तैनात थे। दिनेश सिंह बोहरा वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे. अमरनाथ यात्रा के लिए उनकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर में लगी थी।उनके छोटे भाई राकेश बोहरा हल्द्वानी में नर्सिंग अधिकारी हैं। पिता पूरन सिंह बोहरा, मां गीता बोहरा, पत्नी बबीता बोहरा का रो-रोकर बुरा हाल है। दिनेश दो महीने पहले ही घर आए थे।

जवान के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। सीएम ने ट्वीट किया है, ‘जम्मू कश्मीर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण बस हादसे में पिथौरागढ़ निवासी दिनेश बोहरा के शहीद होने का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।’

बता दें कि मंगलवार को आईटीबीपी के जवानों की बस अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौट रही थी। इसी दौरान पहलगाम के नजदीक बस का अचानक से ब्रेक फेल हो गया और बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 7 जवान शहीद हो गए जबकि अन्य घायल हैं।बस में कुल 39 जवान थे. इसमें 37 आईटीबीपी के और 2 जम्मू-कश्मीर पुलिस के थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed