2024-04-28

अंकिता केस में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पत्रकार आशुतोष नेगी को पौड़ी पुलिस ने एससी एसटी एक्ट में किया गिरफ्तार

रैबार डेस्क:  अंकिता भंडारी केस में अहम भूमिका निभाने वाले पत्रकार आशुतोष नेगी को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आशुतोष नेगी के खिलाफ पौड़ी के ही रादेश सिंह राजा कोली ने एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद मंगलवार को पौडी आरटीओ ऑपिस के पास से आशुतोष को गिरफ्तार किया गया। धर अंकिता भंडारी को न्याय मिलने में देरी पर श्रीनगर में स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए गुनहगारों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की।

बता दें कि पौड़ी के पयासू गांव निवासी राजेश राजा कोली जागो उत्तराखंड के सम्पादक आशुतोष नेगी समेत तीन व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत देकर एससी एसटी एक्ट की धारा में मुकदमा कराया था। सीओ कोटद्वार को इस मामले की विवेचना सौंपी गई है। इस मामले में दीप मैठाणी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मंगलवार को पौड़ी पुलिस ने आरटीओ ऑफिसके बाहर से आशुतोष नेगी को गिरफ्तार। एसएसपी पौड़ी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

बता दें कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए आशुतोष नेगी ने सक्रिय भूमिका निभाई है। अंकिता के माता पिता बेटी को न्याय दिलाने के लिए श्रीनगर में धरने पर बैठे हैं। पिछले दिनों आशुतोष नेगी ने केस में घोर लापरवाही बरतने और वीआईपी को बचाने के लिए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे।

श्रीनगर में प्रदर्शन

उधर अंकिता भंडारी हत्याकांड के खिलाफ अंकिता के परिजनों द्वारा किया जा रहा आंदोलन अब उग्र रूप लेने जा रहा है। दरअसल आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी के विरोध में तथा अंकिता केस में वीआईपी की गिरफ्तारी, तत्कालीन एसडीएम और यमकेश्वर विधायक पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और सरकार का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की। साथ ही कुछ लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया, जिससे हाईवे पर कुछ देर तक वाहनों के पहिए थमे रहे।

प्रदर्शनकारियों और लोगों के बीच हुई बहस: बता दें कि धरने पर बैठे लोगों और पुलिस बीच जमकर तू-तू मैं-मैं भी हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस कार्यकर्ता सहित अंकिता के परिजन मौजूद रहे. अंकिता के पिता ने कहा कि सरकार अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने वाले लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसा रही है. हाल ही में अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने में सहयोग कर रहे पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष नेगी को पुलिस ने एसटीएसी केस में गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद भी ये आंदोलन जारी रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed