2024-04-28

23 कुंतल फूलों से सजा बाबा का धाम, बर्फबारी के बीच केदारनाथ पहुंची विग्रह डोली, कल सुबह खुलेंगे कपाट

baba kedar kapat opening preparation

रैबार डेस्क: करोड़ों भक्तों की आस्था के केंद्र द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बर्फबारी के बावजूद बम बम भोले के जयकारे के साथ बाबा की पंचमुखी विग्रह डोली केदारधाम पहुंच चुकी है। कपाट खुलने के अवसरके लिए बाबा के मंदिर को 23 कुंतल गेंदे के फूलों सजाया गया है। kedarnath temple decorated with 23 quintol flowers as vigrah doli reached kedarnath dham, kapat will be opend tommorrow

कपाट खुलने से पहले केदारनाथ धाम में मौसम ने करवट बदली है। बीती शाम से यहां रुक रुक कर बर्फबारी हो रही है। खराब मौसम को देखते हुए श्रीनगर, रुद्रप्रयाग और अन्य पड़ावों पर कुछ यात्रियों को रोका गया है। केदारनाथ धाम के लिए यात्रियों के रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक रोके गए हैं। बावजूद इसके भक्तों में बाबा के प्रति अटूट आस्था मौसम की दुश्वारियों पर भारी पड़ रही है। बर्फबारी के बीच सैकडों भक्त बाबा की पंचमुखी विग्रह डोली को लेकर केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। इस दौरान पूरी केदारघाटी आर्मी बैंड की मधुर धुन और बम बम भोले के जयकारो से गूंज उठी।

मंगलवार को शुभ मुहूर्त में विग्रह डोली को गर्भगृह मे स्थापित किया जाएगा जिसके बाद 6 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनपूजन के लिए खोले जाएंगे। कपाट खुलने के अवसर पर बाबा के मंदिर को गेंदे के 23 कुंतल फूलों से सजाया गया है। बाबा के कपाट खुलने के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह केदारनाथ धाम में मौजूद रहेंगे।

श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य पर फोकस

चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार विशेष प्रयास कर रही है। श्रद्धालुओं के लिए हर एक किलोमीटर पर मेडिकल रिलीफ पोस्ट बनाई गई है। यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य विभाग ने 130 डॉक्टरों की तैनाती की है। इसमें डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाएं उपलब्ध होंगी। इस बार चारधाम यात्रा रूट पर हेल्थ एटीएम भी लगाए गए हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed