2024-03-29

पुलिस ने बदली भिक्षुकों की जिंदगी, 24 लोगों को रोजगार से जोड़ा, अफसर खाते हैं इनके हाथ का खाना

Beggar's life changed by police

रैबार डेस्क: हरिद्वार महाकुंभ (Haridwar Mahakumbh) पूरी दुनिया के करोड़ों सनातनी श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है। वहीं कुंभ मेले को सफल बनाने में जुटी मित्र पुलिस (Uttarakhand Police) की एक मुहिम कई लोगों की जिंदगी संवारने में लगी है। दरअसल कुंभ पुलिस (Kumbh Police) हरिद्वार क्षेत्र में भिक्षावृत्ति में लिप्त लोगों को न सिर्फ मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है, बल्कि उन्हें रोजगार (Employment to beggars) के अवसर देकर उन्हें स्वाभिमान के साथ जीने की राह भी दिखा रही है। आलम ये है कि अब पुलिस अधिकारी भिखारियों के हाथ का बना भोजन खा रहे हैं। कैसे?.. चलिए विस्तार से बताते हैं मानवता भरे इस प्रयास के बारे में।

उतराखंड पुलिस के आईजी-कुंभ मेला, संजय गुंज्याल ने हरिद्वार क्षेत्र में ऐसी ही नायाब मुहिम छेड़ी है। इसके तहत पहले शहर में भिक्षावृत्ति में लिप्त भिक्षुकों की पहचान की गई। उनको जेल या भिक्षुकगृह भेजने के बजाय उनके जीवन मे परिवर्तन लाने के प्रयास किए गए।

सबसे पहले भिक्षावृत्ति में लिप्त लोगों के लिए सुविधाजनक आवास की व्यवस्था कुंभ पुलिस ने की। इसके बाद शहर के बेस्ट सैलून से उनकी हजामत आदि कराई गई, नहलाकर सफाई के लिए प्रेरित किया गया। हेयरकट करके उन्हें एक नया लुक दिया गया।

इसके बाद सभी लोगों का मेडिकल चेकअप और कोरोना टेस्ट करवाया गया। इलाज के उपरांत कुछ भिक्षुकों ने घर जाने की इच्छा जताई, जिन्हें घर भेज दिया गया। जो नहीं गए उनका वेरिफिकेशन किया गया। सभी का आधार कार्ड बनवाया गया। बैंक में खाते खुलवाए गए। इसके बाद इनमें से 16 लोगों को कुंभ मेला प्रबंधन में विभिन्न कार्यों में रोजगार दिया गया। बाद में 8 अन्य लोगों को भी पुलिस थानों की मेस में रोजगार दिया गया।

इस तरह आईजी कुंभ संजय गुंज्याल की इस पहल से दर्जनों लोगों को न सिर्फ सम्मान से जीने के अधिकार मिला। बल्कि भिक्षावृत्ति में लिप्त रहे 24 लोगों को रोजगार के अवसर भी मिले। ये लोग अब 10 हजार रुपए तक महीने की कमाई कर रहे हैं। कुछ लोगों ने अपनी कमाई का एक हिस्सा तो अपने घर भी भेजा है। कुछ ने एक हिस्सा दान में दिया है।

इस नायाब मुहिम को शुरू करने वाले आईजी संजय गुंज्याल कहते हैं कि.. इस अभियान ने हमारी मानव संवेदनाओं को जागृत कर पुलिस को समाज में सुधार लाने पर जोर दिया है। सोशल मीडिया पर भी कुंभ पुलिस की मुहिम की जमकर तारीफें हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed