2024-04-20

Haridwar Mahakumbh: शाही स्नान पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

रैबार डेस्क:  सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर हरिद्वार महाकुंभ (Haridwar Mahakumbh) में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। आज सुबह तड़के से ही लाखों श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ (Kumbh) का शाही स्नान (Shahi Snan) होने के कारण साधु संतों के साथ साथ आम जनमानस की भारी भीड़ हरिद्वार में दिखाई दे रही है। दोपहर तक करीब 21 लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके थे।

हरिद्वार महाकुंभ में आज सोमवती अमावस्या का शाही स्नान है। धर्मनगरी साधु संतों और नागा साधुओं के विविध रंगों से रंगी नजर आ रही है। संत समाज के साथ आम लोग भी गंगा में डुबकी लगाने हरिद्वार में जे हैं।

तमाम इंतजामों के बावजूद कोरोना के खतरे पर आस्था भारी पड़ती दिख रही है। हरिद्वार में विभिन्न घाटों पर रविवार देर रात से ही शुरू हो गया था। आईजी मेला संजय गुंज्याल के मुताबिक सोमवार दोपहर तक 21 लाख 07 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कुंभ मेला क्षेत्र में स्नान किया।  

हर की पैड़ी पर सुबह साढ़े आठ बजे शाही स्‍नान शुरू हुआ। सबसे पहले निरंजनी अखाड़े के संतों ने गंगा में पुण्‍य की डुबकी लगाई। इसके बाद जूना अखाड़े ने अग्नि, आह्वान और किन्नर अखाड़े के साथ गंगा में स्नान किया।

कोरोना संक्रमित होने के कारण अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि स्नान और जुलूस में शामिल नहीं हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed