2024-04-24

सिरदर्द बना सिरोबगड़ लैंडस्लाइड जोन,नैनबाग में पत्थर गिरने से प्रधान की मौत,रुद्रप्रयाग में 4 मुख्य मार्ग बंद

sirobagad road bloacked due to landslide pradhan died

रैबार डेस्क: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरोबगड़ लैंडस्लाइड जोन पर लगातार भूस्खलन हो रहा है। बार बार मार्ग अवरुद्ध होने से यह सिरदर्द बन गया है। पिछले 5 दिनों में यह मार्ग 8 बार बंद हुआ है। पुलिस की टीम मार्ग खुलवाने मे जुटी है। छोटे वाहनों को पौड़ी चुंगी से खिर्सू-खांकरा से रुद्रप्रयाग के लिए डायवर्ट किया गया है। (landslide hit rudraprayag 4 major roads including sirobagad, gram Pradhan died in nainbag) जिले में 4 मुख्य मार्ग मलबा आने से बंद हो गए हैं। उधर नैनबाग में कार पर पत्थर गिरने से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की मौत हो गई है।

श्रीनगर औऱ रुद्रप्रयाग के बीच सिरोबगड़ क्षेत्र में लगातार भूस्खलन हो रहा है। आने जाने वाले वाहनों के लिए यहां हर वक्त बड़ा खतरा बना हुआ है। पिछले पांच दिनों में 8 बार यह मार्ग पूरी तरह बंद ह चुका है। फिलहाल पुलिस टीम जेसीबी के साथ मार्ग खोलने में जुटी हैं। दिक्कत ये है कि यह मार्ग दोनों तरफ से बार बार अवरुद्ध हो रहा है। चूंकि श्रीनगर-खांकरा-छांतीखाल का वैकल्पिक मार्ग भी बंद है, इसलिए बड़े वाहन फंसे हुए हैं। छोटे वाहनों को खिर्सू-खांकरा होते हुए रुद्रप्रयाग के लिए डायवर्ट किया गया है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं, लेकिन यहां बड़ा खतरा बना हुआ है।

रुद्रप्रयाग में कई मुख्य मार्ग बंद

रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश से जगह जगह सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। सिरोबगड़ के अलावा इसका वैकल्पिक मार्ग खांकरा छांतीखाल श्रीनगर वाला रास्ता भी बन्द है। तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली मार्ग पालाकुराली में बन्द है। केदारनाथ हाईवे मेदनपुर भटवाड़ी सैंण के पास पहाड़ी से निरन्तर मलबा और पत्थर गिर रहे हैं, जिस कारण बंद है। स्थानीय पुलिस द्वारा यातायात रोके जाने को लेकर सीमावर्ती जनपद पौड़ी और टिहरी से निरन्तर समन्वय स्थापित किया जा रहा है।

पत्थर गिरने से शपथ लेने जा रहे प्रधान का निधन

उधर टिहरी के जौनपुर विकासखंड में पहाड़ी से पत्थऱ गिरने के कारण नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की मृत्यु हो गई। ग्राम पंचायत टटोर के नवनिर्वाचित प्रधान प्रताप सिंह जीत के बाद शपथ लेने जा रहे थे, इसी दौरान नैनबाग के समीप पहाड़ी से पत्थर और मलबा उकीकार पर आ गिरा, जिससे कार दब गई। हादसे में प्रधान की मौके पर मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed