2024-04-29

पौड़ी: बच्चे को स्कूल छोड़कर घर लौट रही थी महिला, गुलदार ने बनाया निवाला

leopard killed women in pauri dugadda

रैबार डेस्क: पहाड़ के लोगों को हर दिन कहीं न कहीं जिंदगी और मौत से जूझना पड़ रहा है। मानव वन्यजीव संघर्ष में कई जानें जा रही हैं। मामला पौड़ी जिले के दुगड्डा ब्लॉक का है, जहां बच्चे को स्कूल छोड़कर घर लौट रही महिला (Leopard killed women ner her home in pauri) को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया।महिला का शव क्षत विक्षत हालत में झाड़ियों में मिला। इस घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है।
जानकारी के अनुसार दुगड्डा ब्लॉक के बड़ी गोदी गांव की 36 वर्षीय महिला रीना चौधरी अपने बेटे को राजकीय इंटर कॉलेज दुगड्डा में छोड़कर वापस घर लौट रही थी। महिला घर से बमुश्किल 50 मीटर दूर थी कि इस दौरान घात लगाकर छिपे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार उसे घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जब गांव के बच्चे दुगड्डा की ओर जा रहे थे तो उन्हें रास्ते में खून दिखाई दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने खून के सहारे आगे बढ़े तो झाड़ियों के पीछे एक शव पड़ा दिखा। शव के समीप एक गुलदार भी बैठा हुआ था। जो भीड़ दोखकर भाग खडा हुआ। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को झाड़ियों से बाहर निकाला। बीते वर्ष भी इस गांव में गुलदार ने एक मासूम को निवाला बनाया था। घटना के बाद से परिवार में गमगीन माहौल है।
पिछेल महीने पौड़ी सपलोड़ी गांव में जब ग्रामीणों ने एक आदमखोर गुलदार को जिंदा जला दिया था तो वन विभाग की टीम ने पूरे गांव पर मुकदमा दर्ज कर दिया था। लेकिन क्या विभाग रीना देवी की मौत की भी सुध लेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed