2024-04-28

आंगन में खेल रहे 2 साल के मासूम पर गुलदार का हमला, अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत

leopard kills 2 year old kid in gangolihat pithoragarh

रैबार डेस्क:उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमले में निर्दोष लोग शिकार बनते जा रहे हैं। ताजा मामला पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट का है। यहां अपने ननिहाल आए एक मासूम को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। घर के आंगन में खेल रहे बच्चे को गुलदार ने बुरी तरह घायल कर दिया, अस्पताल ले जाते वक्त मासूम ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक, गुलदार का शिकार हुए बच्चे का नाम अंशु पुत्र नेत्रपाल (उम्र 2 वर्ष 3 माह) था. जिसका घर रुद्रपुर में है। अंशु के पिता हरिद्वार में नौकरी करते हैं। अंशु डेढ़ साल से अपनी मां के साथ ननिहाल कोठेरा गांव में रह रहा था। सोमवार शाम करीब 4 बजे अंशु घर के आंगन में खेल रहा था। तभी गुलदार उसे झपट्टा मारकर उठा ले गया। आंगन में खून देखकर परिजन अंशु की तलाश में भागे तो घऱ से आधा किलोमीटर दूर जंगल में बच्चा घायल अवस्था में मिला। स्थानीय युवा फौरन अंशु को नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

घटना का जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अब गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जा रहा है। वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त करेगी। बता दें कि अगस्त और सितंबर में भी तेंदुओं ने गंगोलीहाट और बेरीनाग क्षेत्र में दो बच्चों को मार डाला था। एक बार फिर मासूम को निवाला बना लेने से लोग दहशत में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed