2024-05-02

चिन्यालीसौड़ में घास लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया शिकार, 1 महीने में दूसरी घटना से दहशत

leopard attacks and kills women in chinyalisaur

रैबार डेस्क: उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ प्रखंड के भड़कोट गांव में शुक्रवार सुबह घास लेन गई महिला को गुलदार ने निवाला बना लिया। महिला खेतों में घास काट रही थी, इसी दौरान अचानक गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। गुलदार का हमला इतना भीषण था कि महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के भड़कोट गांव की 40 वर्षीय महिला भागीरथी देवी पत्नी स्वर्गीय भूपति प्रसाद नौटियाल सुबह करीब 9:30 बजे खेतों में घास काटने जा रही थी। इसी बीच रास्ते में पहले से घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और देखते ही देखते गुलदार महिला को घसीट कर झाड़ियों में ले गया। जब काफी देर तक महिला घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ उसकी खोजबीन शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों को महिला का शव झाड़ियों में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला।

घटना के बाद से जहां भागीरथी देवी के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी दहशत व्याप्त है। जिसके बाद मौके पर वन विभाग और पुलिस प्रशासन टीम पहुंची जिनको ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने गुलदार को तुरंत पकड़ने या फिर मारने की मांग की है।

आपको बता दें कि उत्तरकाशी जिले के अंतर्गत ही इससे पूर्व 13 मई को क्षेत्र के बड़ीमणि गांव में एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री को गुलदार ने निवाला बना दिया था। वहीं इस बीच गुलदार करीब पांच लोगों को घायल कर चुका है। क्षेत्र में गुलदार के हमले से दूसरी इस बड़ी घटना के बाद ग्रामीणों में बेहद आक्रोश का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed