Video: केदारनाथ में भारी बर्फबारी, हिमखंड टूटने से पैदल मार्ग हुआ बंद, निर्माण कार्यों में मुश्किल

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम भयानक रूप ले रहा है। केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी के बीच हिमखंड टूट कर आने से केदारनाथ पैदल मार्ग भैरवघाटी के पास बंद हो गया है। हिस्खलन से केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्य में जुटे घोड़ा-खच्चर संचालक और श्रमिकों की आवाजाही बंद हो गई है। इस कारण धाम में पुनर्निर्माण के लिए सामग्री भी नहीं पहुंच पा रही। major iceberg slides after heavy snowfall in kedarnath, walkway blocked near bhaivaghati
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की लोनिवि शाखा के अधिशासी अभियंता प्रवीण कर्णवाल ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटा दी थी। पुनर्निर्माण और यात्रा की तैयारी से संबंधित सामग्री घोड़े-खच्चरों से धाम में पहुंचाई जाने लगी थी, लेकिन सोमवार हिमखंड आने से भैरवघाटी में मार्ग बंद हो गया है। जल्द से जल्द पैदल मार्ग को सुचारु कर दिया जाएगा।
हिमखंड टूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर बद्रीनाथ केदारनाथ समेत तमाम ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। मैदानी क्षेत्रों में भी लगातार बरसात से तापमान में कमी आई है।