2024-05-04

केदारपुरी की तर्ज पर भव्य रूप में नजर आएगा बद्रीनाथ धाम, मास्टर प्लान हुआ तैयार

आपदा के बाद पुनर्निर्माण कार्यों से केदारपुरी अब भव्य रूप में नजर आने लगी है। केदारपुरी की तर्ज पर अब भू- बैकुंठ श्री बद्रीनाथ धाम भी दिव्य और भव्य रूप में नजर आएगा। पर्यटन विभाग ने बद्रीनाथ धाम का मास्टर प्लान तैयार कराया है।

पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से केदारपुरी के पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की थी, उस बैठक में पीएम ने सीएम त्रिवेंद्र से बद्रीनाथ धाम के कायाकल्प पर भी चर्चा की थी। इस दिशा में राज्य सरकार पहले से काम कर रही थी, प्रस्तावित मास्टर प्लान इसी का हिस्सा है।

प्रस्तावित प्लान पर स्थानीय तीर्थ पुरोहितों, हक हकूक धारियों और स्थानीय लोगों से सुझाव लिए जाएंगे, उसके बाद ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के सामने इसका प्रजेंटेशन दिया था।

ये व्यवस्थायें होंगी
बद्रीशपुरी को भव्य स्वरूप देने के लिए तैयार मास्टर प्लान में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के साथ धाम के सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे। श्रद्धालुओं को ठंड से बचने का इंतजाम, ठहरने, बैठने के साथ बदरी ताल, नेत्र ताल का सौंदर्यीकरण, पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। मास्टर प्लान में परिसर में खुली जगह मिलेगी। प्रवेश द्वार पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए इंतजाम किए जाएंगे।


प्लान के मुताबिक मुख्य मंदिर के अगल-बगल के भवनों को हटाकर चारों तरफ खुली जगह रखने पर जोर दिया गया है। ताकि, श्रद्धालुओं को आने-जाने की सुविधा मिले। यात्रियों के लिए वन वे सिस्टम, तालाबों का सौंदर्यीकरण, एक अतिरिक्त पुल निर्माण करने जैसे कई कार्य प्रस्तावित किए गए हैं।

सालभर हो पर्यटन सीजन: CM

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सालभर पर्यटन गतिविधियां संचालित करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर यात्रा मार्ग पर स्थित पर्यटन स्थलों में यात्रा अवधि के अलावा भी पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए।मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सलाहकार अश्विनी लोहानी और फेडरेशन ऑफ एसोसिएशंस इन इंडिया टूरिज्म एंड हॉस्पिटेल्टी के महासचिव सुभाष गोयल के साथ प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाना देने पर चर्चा की। सचिव पर्यटन जावलकर ने उत्तराखंड में पर्यटन के विविध आयामों व वर्तमान में चल रही पर्यटन परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed