2024-04-30
mauni baba on dharna

रैबार डेस्क :  चारधाम यात्रा खोले जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। 12 दिनों के क्रमिक अनशन के बाद भी जब मांग नहीं सुनी गई तो बद्रीनाथ संघर्ष समिति ने आमरण अनशन पर बैठने का फैसला किया। बद्रीनाथ में मौनी बाबा (Mauni baba on strike till death)  ने स्थानीय लोगों केसाथ आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द चारधाम यात्रा शुरू की जाए।

बद्रीनाथ संघर्ष समिति के बैनर तले स्थानीय लोग इससे पहले भी यात्रा खोले जाने की मांग को लेकर पिछले डेढ़ महीने से  धऱना प्रदर्शन और अनशन कर चुके हैं। अब मौनी बाबाआमरण अनशन पर बैठ गए हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है जब तक सरकार चार धाम यात्रा शुरू करके लोगों की रोजी-रोटी बहाल नहीं करती, तब तक आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे।

गौरतलब है कि कोरोना के हालात के कारण इस वर्ष अभी तक चार धाम यात्रा शुरू नहीं हो सकी है। सरकार ने चरणबद्ध तरीके से यात्रा शुरू करने की कोशिश की थी, लेकिन हरिद्वार कुंभ में हुए कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े के चलतेहाईकोर्च नात्रा पर पाबंदी लगा दी है। हालंकि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है, लेकिन फैसला आने में वक्त लग सकता है।

चारधाम यात्रा पर पाबंदी के चलते स्थानीय लोगों का रोजगार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब स्थानीय लोगों के पास अब स्कूल कॉलेज की फीस तक का साधन नहीं है। लोगों का कहना है कि सरकार कोर्ट में गंभीरता नही दिखा रही है। जिस वजह से चारधाम यात्रा शुरू नहीं हो पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed