2025-04-19

हरिद्वार में बेलगाम खनन माफिया, सिक्योरिटी गार्ड पर ट्रैक्टर चढ़ाकर की जान से मारने की कोशिश

रैबार डेस्क: हरिद्वार में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि दिन दहाड़े जानलेवा हमल करने से भी नहीं कतरा रहे। बीएचईएल क्षेत्र में खनन के दौरान मौके पर पहुंचे दो सिक्योरिटी गार्डों को  खनन माफियाओं ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से रौंद दिया, जिससे दोनों गार्ड, एक पिटकुल कर्मचारी घायल हो गए। वहीं, ट्रैक्टर-ट्रॉली दौड़ाते समय टक्कर लगने से एक खनन श्रमिक भी घायल बताया जा रहा है।

खनन माफिया की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि वह किस तरह से बीएचईएल के सिक्योरिटी गार्ड को ट्रैक्टर-ट्रॉली से रौंदते हुए निकल रहे हैं। मामले में एक तरफ बीएचईएल प्रशासन हलकान है। वहीं, जहां खनन किया जा रहा है, उस जगह पर पिटकुल के लगे बड़े-बड़े टावरों के गिरने का भी खतरा बन गया है। वीडियो को लेकर अभी तक प्रशासन गंभीर नहीं दिखा।

बता दें कि पिटकुल की ओर से बीएचईएल नगर प्रशासन को सूचना दी गई थी कि जहां उनके टावर लगे हैं, वहां पर चोरी छिपे व्यापक पैमाने पर खनन किया जा रहा है। इस सूचना पर बुधवार को नगर प्रशासक संजय पंवार ने सिक्योरिटी के साथ कुछ अधिकारियों को मौके पर भेजा। नीली वर्दी में सिक्योरिटी गार्ड के साथ टीम को देखते हुए ट्रैक्टर- ट्रॉली में भरे खनन को लेकर चालकों ने वाहन को दौड़ा दिया। इस बीच सिक्योरिटी गार्डों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह उनके ऊपर से वाहन गुजारते गए। इसमें कुल दो सिक्योरिटी गार्ड, एक खनन माफिया का श्रमिक और एक पिटकुल का कर्मचारी घायल हो गया। बताया जा रहा है कि घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

बीएचईएल की भूमि पर खनन की सूचना पूर्व से ही नगर प्रशासन को मिल रही थी। इस पर कई बार पत्र व्यवहार किया गया, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। पिटकुल ने जब खनन कारोबारियों के दुस्साहस को बताते हुए नगर प्रशासन से फिर से हस्तक्षेप करने की मांग की तो परिणाम घातक निकला। फिलहाल घायल सिक्योरिटी गार्ड व अन्य कर्मियों पर जानलेवा हमला करने के मामले तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed