2024-04-24

खेतों में महिलाओं के बीच गेहूं काटने पहुंची मंत्री रेखा आर्या, थ्रेशर पर भी आजमाया हाथ

Minister rekha arya cut wheat crop with women farmer

रैबार डेस्क: देहरादून के केदारवाला की महिला किसान उस वक्त आश्चर्यचकित रह गई जब अचानक कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या उनके बीच पहुंची (Minister Rekha Arya cut and thrash wheat with women farmers) और खेतों से गेहूं काटने लगी। रेखा आर्या ने खेत मे रखे थ्रेशर पर मंडाई भी की।

दरअसल रेखा आर्या विकासनगर से देहरादून एऐ रही थी। इस दौरान केदारवाला के नजदीक उन्हें कुछ महिला किसान खेतों में गेहूं काटते दिखी। अपना काफिला रोक रेखा आर्या महिलाओं के बीच पहुंच गई और खेतों से गेहूं काटने लगी। गेहूं काटने के बाद आर्या ने थ्रेशर मशीन पर हाथ आजमाया और मंडाई भी की। अपने बीच मंत्री कोइस तरह पाकर महिलाएं बेहद खुश नजर आई।

मंत्री रेखा आर्या ने खेत मे काम कर रही महिलाओं से गेहूं बुवाई की प्रक्रिया से लेकर मंडी में अनाज बेचने तक कि जानकारी ली। मंत्री ने राशन की दुकानों से सरकार की योजनाओं के तहत मिलने वाले राशन की भी जानकारी ली।इसके बाद रेखा आर्या ने महिलाओं को सम्मानित भी किया।

रेखा आर्या ने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि महिलाओं को किस प्रकार से सशक्त किया जाए इस दिशा में काम किया जाएगा। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून डॉ.अखिलेश मिश्र केदारावाला ग्राम प्रधान तबस्सुम इमरान व पूर्व प्रधान इमरान खान एवं किसान भाई मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed