2024-05-03

मौसम के रेड अलर्ट का रौद्र रूप, पर्यटकों की कार नदी में गिरी 1 की मौत, 2 लापता, सरकार ने जारी किए हेल्पलाइ नंबर

monsoon fury uttarakhand

रैबार डेस्क: मंगलवार रात से जारी मूसलाधार बारिश के कारण मौसम के रेड अलर्ट का रौद्र रूप दिखना शुरू हो गया है। प्रदेश में जगह जगह भूस्खलन से सैकड़ों मार्ग बंद हो गए हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री हाइवे भी मलबा आने केकारण बंद हैं। वहीं लैंसडौन घूमने आए पर्यटकों की कार खोह नदी में गिर गई जिसमें 1 की मौत हो गई जबकि 2 अभी लापता हैं। भारी बारिश को देखते हुए 8 जिलों में स्कूल बंद रखे गए हैं।  सरकार ने जगह जगह फंसे पर्यटकों और हिमाचल में फंसे उत्तराखंडियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

मौसम विभाग ने चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में बारिश का रेड अलर्ट और उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों से मैदान तक इसका असर भी देखने को मिल रहा है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

प्रदेश के विभिन्न स्थानों और हिमाचल प्रदेश में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों की मददके लिए सरकार ने आपदा राहत नंबर जारी किए हैं। किसी भी मदद हेतु के लिए लोग इन नंबरों 9411112985, 01352717380, 01352712685 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही 9411112780 नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं। सीएम धामी ने प्रदेश के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत प्रदेशवासियों एवं तीर्थ यात्रियों से अनुरोध है कि अनावश्यक यात्रा करने से बचें। राज्य आपदा कंट्रोल रूम में 24 घटें सभी जनपदों से सड़क मार्ग एवं बारिश की स्थिति के बारे में स्वयं जानकारी ले रहा हूँ। समस्त जनपदों में ज़िला प्रशासन एवं SDRF को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

जगह जगह भूस्खलन

यमुनोत्री हाईवे झर्झर गाड़ से रानाचट्टी के बीच भू-धंसाव की चपेट में आने से बंद हो गया है। हाईवे खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, मूसलाधार बारिश में दोनों ओर फंसे हुए स्थानीय लोगों के साथ श्रद्धालु हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

भारी बारिश की वजह से खीर गंगा नदी में उफान है। जिसकी वजह से धराली के पास गंगोत्री हाइवे का बड़ा हिस्सा बह गया है। मार्ग को खेलने के प्रयास किए जा रहे हैं।  

सोनप्रयाग में रोके गए केदारनाथ यात्री

सुबह मौसम हल्का सा साफ रहने पर 3000 यात्रियों को केदारनाथ धाम के लि एरवाना किया गया था, लेकिन भारी बरसात और मौसम की दुष्वारियों को देखते हुए प्रशासन ने उन्हें सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोक दिया है। लगातार खराब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा प्रभावित हुई है। चार राज्य मार्ग और 10 संपर्क मार्ग मलबा आने से बंद हैं। मंदाकिनी और अलकनंदा नदियां उफान पर हैं

पर्यटकों की कार नदी में गिरी एक की मौत, दो लापता

दुगड्डा की ओर से कोटद्वार आ रही एक कार मंगलवार देर रात अनियंत्रित होकर उफनती खोह नदी में जा गिरी। कार में पांच लोग सवार थे। हादसे के बाद से चार लोग लापता थे जबकि एक व्यक्ति कार से छिटक गया और घायल हो गया था। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गई है। एसडीआरएफ की टीम ने देर रात तक सर्च अभियान चलाकर इशरार पुत्र सुके निवासी ग्राम बनेड़ा बिजनौर, उत्तर प्रदेश का शव एसीआरएफ ने बरामद किया है। वहीं, दो व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला है। जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं। ये सभी पर्यटक लैंसडोन घूमने जा रहे थे।

रेस्क्यू किये गए व्यक्ति

1. गुलशेर (उम्र-31) पुत्र अनवर, निवासी ग्राम भसेड़ा, थाना किरतपुर जनपद बिजनौर (उ.प्र.)।

2. मुशर्रफ पुत्र राजवअली निवासी मेनन सादात थाना कीरतपुर बिजनौर उ0प्र0।

मृतक का नाम पताः

इशरार पुत्र श्री सुके निवासी ग्राम बनेड़ा बिजनौर उ0 प्र0।

लापता व्यक्ति-

1.सीम पुत्र यामीन निवासी ग्राम बसेड़ा थाना किरतपुर जनपद बिजनौर उ0प्र0।

2.शहाबुद्दीन निवासी मेमन बनेड़ा बिजनौर उ0 प्र0।

कई जिलों में स्कूल बंद

भारी बारिश के चलते प्रदेश में हरिद्वार, चमोली, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर में स्कूल बंद रखे गए हैं। वहीं, हरिद्वार में गुरुवार को भी स्कूल बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed