2024-04-19

देहरादून: उत्तराखंड में रविवार को कोरोनावायरस के 32 नए मरीज मिले, जिससे संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2800 पार कर गया। लेकिन राहत की बात ये है कि रविवार को 106 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जिससे रिकवरी रेट में जबरदस्त सुधार हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को नैनीताल जिले में 14 जबकि देहरादून में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2823 हो गई है।

हालांकि बड़ी राहत की खबर ये है कि राज्य में कोरोना मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं, रविवार को भी 106 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतला से घर लौटे। इस तरह प्रदेश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2018 पहुंच गई है। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 749 रह गई है। राज्य में रिकवरी रेट 71.48 प्रतिशत हो गया है। जबकि केस दोगुना होने की दर अब बढ़कर 32.8 दिन हो गई है।


सबसे ज्यादा देहरादून में 490 लोग ठीक हुए हैं। टिहरी में 354, नैनीताल में 338, हरिद्वार में 186, अल्मोड़ा में 148,ऊधमसिंह नगर में 133, पौड़ी में 78, चमोली में 57, बागेश्वर में 55, पिथौरागढ़ में 50, चंपावत में 47, रुद्रप्रयाग में 46 व उत्तरकाशी में 36 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed