2024-05-01

कॉर्बेट में पेड़ काटने का मामला: बढ़ सकती हैं हरक सिंह रावत की मुश्किलें, हाईकोर्ट ने दिए CBI जांच के आदेश

HARAK SINGH CBI JANCH CORBETT ISSUE

रैबार डेस्क: पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता हरक सिंह की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हजारों पेड़ काटे जाने के मामले में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। सीबीआई की जांच में हरक सिंह रावत समेत कई पूर्व आईएफएस पर गाज गिर सकती है।

बता दें कि कॉर्बेट नेशनल पार्क में पाखरो टाइगर सफाऱी के नाम पर 6000 से ज्यादा पेड़ काटे गए थे। वन विभाग की भूमि की को अफसरों और नेताओं की मिलीभगत से खुर्द बुर्द किया गया। इस मामले में याचिकाकर्ता अनु पंत ने हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर सीबीआई जांच की मांग की थी।

अब हाईकोर्ट ने कॉर्बेट पार्क में अवैध पेड़ कटान और निर्माण मामले में दिए सीबीआई जांच के आदेश दिए। इस मामले में पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत समेत कुछ आईएफएस व अन्य अधिकारियों की मुश्किलें बढ़नी तय है। मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायाधीश आलोक वर्मा की खंडपीठ ने यह फैसला दिया।

अभी इस मामले की विजिलेंस जांच कर रही है। कुछ दिन पूर्व विजिलेंस टीम ने हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस मामले में पूर्व आईएफ़एस किशन चंद जेल जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed