2024-05-01

17000 भारतीय यूक्रेन से निकाले गए, 37 उत्तराखण्डियों समेत 3352 भारत पहुंचे

Over 3700 indians including 37 uttarakhandi reached home

रैबार डेस्क: युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों में करीब 17 हजार लोगों को यूक्रेन से बाहर निकाल लिया गया है। पोलैंड, रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया से उन्हें भारत लाया जा रहा है।(Nearly 17,000 Indians left Ukraine, 15 flights scheduled in next 24 hrs, 37 uttarakhandi reached india) ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 3352 नागरिक वतन लौट चुके हैं।उत्तराखंड के भी 38 लोग भारत लौट चुके हैं। अगले 24 घन्टे में भारतीयों को लेकर 15 फ्लाइट भारत आने वाली हैं।

विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यूक्रेन में युध्द छिड़ने के बाद लगातार वहां से भारतीयों को निकालने के प्रयास जारी है। सबसे पहली प्राथमिकता लोगों को यूक्रेन से निकालकर रोमानिया, पोलैंड, हंगरी आदि पड़ोसी देशों में पहुंचाना है। अब तक यूक्रेन से 17 हजार भारतीयों को बाहर निकाला गया है। ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 15 फ्लाइट के जरिये 3352 लोग वतन लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 6 फ्लाइट भारतीयों को स्वदेश लेकर आई हैं।

अगले 24 घंटों में पोलैण्ड, रोमानिया, हंगरी, से एयर इंडिया, स्पाइस जेट और एयरफोर्स के विमानों की 15 फ्लाइट शेड्यूल हैं जिनसे बड़ी मात्रा में लोगों की वापसी होगी। इसमें एयरफोर्स के 4 जंबो जेट C17 ग्लोबमास्टर भी शामिल हैं।

उधर अब तक यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के 37 नागरिक भी भारत लौट चुके हैं। इनमें से अधिकतर छात्र हैं। दिल्ली में अपर स्थानिक आयुक्त दफ्तर द्वारा स्वदेश पहुंचने वाले उत्तराखंडिओं का स्वागत किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed