2024-05-02

यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के 53 छात्र स्वदेश लौटे, लौटने वालों को निशुल्क घर तक पहुंचाएगी उत्तराखंड सरकार

रैबार डेस्क: बुधवार रात को उत्तराखंड के 13 छात्र यूक्रेन से लौटे हैं। दिल्ली में उत्तराखंड के अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने एयरपोर्ट पर यूक्रेन से सकुशल लौटे छात्रों का स्वागत किया। ( 53 Students of Uttarakhand returns from Ukraine) अब तक 53 छात्र लौट चुके हैं। जबकि सरकार को 282 छात्रों व अन्य लोगों की सूचना प्राप्त हो चुकी है। हलांकि यूक्रेन में फंसे बाकी लोगों के परिजनों को उनकी सकुशल वापसी की चिंता सता रही है।

बुधवार रात को देहरादून जिले की सारा अली, शोएब अली, नमिता धीमान, हरिद्वार से कंचन, स्नेहा पांडे, मोहम्मद आबिद, टिहरी से शौर्य, चंपावत से ओसिन, हरिद्वार से मानसी व कृष्णा यादव, ऊधमसिंह नगर से शावेद अली व ऋतिक राजपूत उत्तराखंड पहुंच गए हैं।

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के चलते हालात गंभीर हैं। सरकार को अब तक यूक्रेन में रह रहे 282 छात्रों व अन्य लोगों के बारे में सूचना मिली है। इसमें 53 छात्र उत्तराखंड लौट चुके हैं। जो छात्र अभी तक नहीं लौटे हैं, उनके परिजनों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है।

यूक्रेन से लौट रहे उत्तराखंड के नागरिकों को प्रदेश सरकार निशुल्क घर तक पहुंचाएगी। गृह विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। नई दिल्ली स्थित स्थानिक आयुक्त कार्यालय को इस संबंध में व्यवस्था करने को कहा गया है। अपर सचिव गृह अतर सिंह की ओर से स्थानिक आयुक्त को इस संबध में पत्र भेजा गया है। पत्र में कहा गया है कि यूक्रेन से स्वदेश लौटे उत्तराखंड राज्य के नागरिकों को निशुल्क उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। ट्रेन, बस या टैक्सी जिस भी माध्यम से वे गंतव्य तक जाने की इच्छा जाहिर करेंगे, उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। यह निशुल्क व्यवस्था स्थानिक आयुक्त कार्यालय कराएगा। इसका सारा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed