2024-03-29

कोविड कर्फ्यू की SoP: होटल, दुकान, चारधाम यात्रा पर फैसला, पढ़िए इस हफ्ते क्या खुला रहेगा क्या नहीं

Covid curfew SoP

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में 22 जून से 29 जून तक कोविड कर्फ्यू बढ़ाया गया है। शासन ने इसकी एसोओपी जारी कर (SoP for Covid curfew till 29 June) दी है। अगले एज हफ्ते में मई रियायतें भी दी गई हैं। बाजार 5 दिन खुलेंगे, होटल रेस्टोरेंट भी खुलेंगे, लेकिन शापिंग माल, जिम, खेल मैदान, स्टेडियम व स्वीमिंग पूल आदि सब बंद रहेंगे। साथ ही चारधाम यात्रा और भी महत्वूवर्ण निर्णय लिया गया है। आइये बिंदुवार समझते हैं, कोविड कर्फ्यू के दौरान इस हफ्ते क्या क्या खुला रहेगा, क्या नहीं।

चार धाम यात्रा 1जुलाई से
स्थानीय यात्री 1 जुलाई से चारधाम जा सकेंगे। चमोली जनपद के लोगों के लिए बदरीनाथ धाम की यात्रा, रुद्रप्रयाग के लोगों के लिए केदारनाथ की यात्रा, उत्तरक़ाशी के लोगों के लिए गंगोत्री व यमुनोत्री धामों की यात्रा 1 जुलाई से खोल दी जाएगी। उत्तराखंड के बाकी हिस्सों के लोगों के लिए 11 जुलाई से चारधाम यात्रा खोल दी जाएगी। बाद में स्थिति के अनुसार अन्य श्रद्धालुओं पर विचार किया जाएगा। लेकिन चारधाम आने वाले सभी स्थानीय नागरिकों को भी आर टी पी सी आर या एंटीजन नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा।

ये रहे मुख्य बिंदु

1- राज्य में कोविड कर्फ्यू 22 जून से 29 जून सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।हालांकि कुछ ढील भी जारी रहेगी। गांवों में जिलाधिकारी स्थिति के अनुसार सख्ती या छूट का फैसला ले सकते हैं।

2- सभी प्रकार की दुकानों व बाजारों को हफ्ते में 5 दिन यानी 22, 23, 24, 25 व 28 जून को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खोला जाएगा। शनिवार, रविवार को सेनेटाइजेशन के लिए बाजार बंद रहेंगे।

3- होटल व रेस्टोरेंट, 50 प्रतिशत डाइनिंग क्षमता के साथ खोले जाएंगे। लेकिन इनके खुलने का समय सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही रहेगा। बार भी 50 क्षमता के साथ रात 10 बजे तक खुले रहेंगे।

4- MBBS चौथे साल के छात्रों के अलावा बाकी सभी तरह के शिक्षण संस्थान व कोचिंग केंद्र बंद रहेंगे।

5- शापिंग मॉल, जिम, खेल के मैदान, स्टेडियम व स्वीमिंग पूल आदि सब बंद रहेंगे।

6- सभी राजनीतिक, सांस्कृतिक , धार्मिक कार्यक्रम बंद रहेंगे। भीड़ जुटने वाले सभी कार्यक्रमों पर रोक रहेगी।

7- शादी समारोहों में कोविड नेगेटिव रिपोर्ट के साथ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। शवयात्रा में भी 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

8- समस्त सरकारी ,अर्ध सरकारी ,निजी कार्यालय 50 क्षमता के साथ खले रहेंगे। आवश्यक सेवओं से सम्बंधित कार्यालय पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे।

9- बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में प्रवेश के लिये अथवा मैदान से पहाड़ पर जाने के लिये आर टी पी सी आर या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगी। सभी को स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। गढ़वाल कुमाऊं के बीच यात्रा करने वालों को सिर्फ पंजीकरण की जरूरत होगी, उन्हें कोविड नेगेटिव रिपोर्ट नहीं देनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed