2024-04-20

29 जून तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू, होटल रेस्टोरेंट 50% क्षमता से खुलेंगे, स्थानीय लोगों के लिए चारधाम यात्रा 1 जुलाई से

Covid curfew extended

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में कोरोना के घटते केस के बावजूद सरकार ने एहतियात बरतते कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते और बढ़ा दिया है। सरकार ने कोविड कर्फ्यू (curfew extended chardham yatra open from july 1) को 29 जून तक बढ़ाया है। हालांकि इस बार कई रियायतें भी दी गई हैं। दुकानों को 5 दिन खोला जाएगा। साथ ही होटल व रेस्टोरेंट को 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी है। स्थानीय लोगों के लिए 1 जुलाई से चारधाम यात्रा खोलने पर भी सहमति बनी है।

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में कर्फ्यू को एक हफ्ते बढाने का फैसला लिया है। साथ ही कई रियायतें भी दी गई हैं। आइये जानते हैं कुछ बड़ी बातों को:-

1- राज्य में कोविड कर्फ्यू 22 जून से 29 जून सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।हालांकि कुछ ढील भी जारी रहेगी।

2- सभी प्रकार की दुकानों व बाजारों को हफ्ते में 5 दिन सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खोला जाएगा। शनिवार, रविवार को सेनेटाइजेशन के लिए बाजार बंद रहेंगे।

3- होटल व रेस्टोरेंट, 50 प्रतिशत डाइनिंग क्षमता के साथ खोले जाएंगे। लेकिन इनके खुलने का समय सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही रहेगा। बार भी 50 क्षमता के साथ रात 10 बजे तक खुले रहेंगे।

4- समस्त सरकारी ,अर्ध सरकारी ,निजी कार्यालय 50 क्षमता के साथ खले रहेंगे। आवश्यक सेवओं से सम्बंधित कार्यालय पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे।

5- स्थानीय यात्री 1 जुलाई से चारधाम जा सकेंगे। चमोली जनपद के लोगों के लिए बदरीनाथ धाम की यात्रा, रुद्रप्रयाग के लोगों के लिए केदारनाथ की यात्रा, उत्तरक़ाशी के लोगों के लिए गंगोत्री व यमुनोत्री धामों की यात्रा 1 जुलाई से खोल दी जाएगी। उत्तराखंड के बाकी हिस्सों के लोगों के लिए 11 जुलाई से चारधाम यात्रा खोलने पर विचार किया जाएगा। लेकिन चारधाम आने वाले सभी स्थानीय नागरिकों को भी आर टी पी सी आर या एंटीजन नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा।

6- बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में प्रवेश के लिये अथवा मैदान से पहाड़ पर जाने के लिये आर टी पी सी आर या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed