2024-04-29

अब चुफाल ने भी जताई भितराघात की आशंका, CM धामी ने दी आरोप लगाने वालो को नसीहत

रैबार डेस्क:  मतदान के बाद से ही भाजपा के कई नेता भितराघात होने की आशंका जता रहे हैं। संजय गुप्ता, हरभजन चीमा, कैलाश गहतोड़ी, केदार सिंह रावत के (Now Bishan chufal raised sabotage issue, CM DHAMI GAVE INSTRUCTIONS) बाद अब कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने भी  भितराघात की आशंका जताई है। लेकिन मुख्यमंत्री धामी ने भितराघात की बात उठाने वाले विधायकों को नसीहत दी है कि वे ऐसी बातें सार्वजनिक रूप से न कहकर पार्टी फोरम में रखें।

दरअसल संजय गुप्ता ने सबसे पहले लक्सर में भितराघात की बहात उठाई थी। उहोंने प्रदेश अध्यक्ष पर ही गद्दारी करने का आरोप लगाया था। इसके बाद काशीपुर विधायक हरभजन चीमा, चंपावत से कैलाश गहतोड़ी, यमुनोत्री से केदार सिंह रावत ने भी भितराघात के मुद्दे को हवा दे दी। अब कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने भी कहा है कि राज्य की कई विधानसभा सीटों पर पार्टी को कड़ा मुकाबला मिल सकता है और जिन सीटों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और संगठन के अधिकारियों ने पार्टी को नुकसान पहुंचाया है, उन लोगों पर आलाकमान को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। चुफाल ने कहा कि उनकी सीट डीडीहाट में भी भितरघात हुआ है, लेकिन इससे उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं होगा। चुफाल का कहना है कि चुनावों में कुछ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पार्टी के खिलाफ काम किया और हाईकमान को चाहिए कि ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भितराघात की आवाज उठाने वालों को कड़ी नसीहत दी है। धामी का कहना है कि भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बनने जा रही है , पार्टी में किसी भीतरह की नाराजगी नहीं है। धामी ने नसीहत दी कि नेताओं को सार्वजनिक बयानबाजी के बजाए, अपनी बातें पार्टी फोरम में रखनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed