उत्तराखंड दौरे पर NSA अजीत डोभाल, ज्वाल्पा धाम में परिवार संग की पूजा अर्चना

NSA AJIT DOVAL VISITS JWALPA DEVI TEMPLE
पौड़ी: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) अजित डोभाल (Ajit Doval) इन दिनों अपने पैतृक जिले पौड़ी के दौरे पर हैं। शुक्रवार सुबह परमार्थ निकेतन में यज्ञ में शामिल होने के बाद डोभाल सीधे ज्वाल्पा धाम पहुंचे जहां उन्होंने परिवार के संग मां ज्वाल्पा की पूजा अर्चना की।
एनएसए डोभाल परिवार केसाथ आज सुबह मां ज्वाल्पा के धाम पहुंचे जहां उत्तराखंड सरकार के राज्यमंत्री पं. राजेंद्र अणथ्वाल ने उऩका स्वागत किया। बाद में पंडित अणथ्वाल ने ही एनएसए डोभाल से मां ज्वाल्पा की पूजा करवाई औऱ उन्हें आशीर्वाद दिया।

एनएसए डोभाल ने ज्वाल्पा मां व भगवान शिव की आराधना की। उन्होंने मंदिर समिति व पुजारियों के साथ बातचीत भी की। ज्वाल्पा धाम के बाद एऩएसए डोभाल सीधे अफने पैतृक गांव घीड़ी के लिए निकल गए।

डोभाल हर साल अपने गांव में होने वाली पूजा में शामिल होने आते हैं। शनिवार को महाअष्टमी के मौके पर एनएसए डोभाल अपने पैतृक गांव में कुलदेवी बाला कुंवारी की पूजा करेंगे एनएसए डोभाल का यह दौरा नितांत निजी औऱ गुप्त है।

इससे पहले वह परमार्थ निकेतन में यज्ञ में शामिल हुए थे। उन्होंने विश्व शांति के लिए यज्ञ में आहुतियां डाली। डोभाल देर रात गंगा दर्शन के लिए परमार्थ गंगा तट पर भी पहुंचे।
