2024-04-24

पौड़ी: चूल्हे की आग से लकड़ी का घर हुआ जलकर खाक, बुजुर्ग दंपत्ति की झुलसकर मौत

old couple died after house caught fire

रैबार डेस्क: पौड़ी जिले के थापली गांव में चूल्हे की आग एक बुजुर्ग दंपत्ति के लिए मौत का कारण बन गई। देर रात चूल्हे की आग ने लकड़ी से बने घऱ को चपेट में ले लिया जिसमें झुलसकर बुजुर्ग दंपत्ति ने दम तोड़ दिया। घटना रात करीब साढ़ नौ बजे की बताई जा रही है। old age couple burnt alive while house caught fire) सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आग पर काबू पाकर दोनों को घर से बाहर निकाला। जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया है। लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस चौकी पाबौ के प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि रात्रि को ग्राम प्रहरी ने सूचना कि गांव थापली के एक मकान में आग लगी है। सूचना पर टीम मौके पर गई तब तक मकान में रह रहे बंदूर लाल (88 वर्ष) तथा उनकी पत्नी गोदांबरी देवी  82 वर्ष) आग की चपेट में आ गए। बताया कि दोनों के बुरी तरह से झुलस जाने से मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि घर में दोनों दंपती अंकेले ही रहते थे। उनका मकान काफी पुरानाथा जो लकड़ी औऱ पठाल से बना था। रात को चूल्हे की आग पहले घर में रखी सूखी लकड़ियों तक फैली और उसके बाद पूरे घर को चपेट में ले लिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed