2024-04-24

अब उत्तराखंड में जर्जर झूला पुल ने ली बुजुर्ग की जान, बड़खोलू पुल से गिरकर सतीश दास की मौत

Man dies after falling from jhula pul

रैबार डेस्क: गुजरात के मोरबी में झूलापुल हादसे से हुई मौतों का मातम अभी कम नहीं हुआ था कि अब उत्तराखंड में भी एक जर्जर झूला पुल ने बुजुर्ग की जिंदगी लील ली।( old man dies after slipping from suspension bridge in pauri) पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक में बड़खोलू झूला से गिरने पर 62 वर्षीय सतीश दास की मौत हो गई।

सतपुली के नजदीक नयार नदी पर बना बड़खोलू झूला पुल काफी समय से जर्जर है। 2010में आई बाढ़ से इसका काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। यह पुल ग्रामीणों के आवागमन का एकमात्र साधन था। कई बार आंदोलन के बाद इस इलाके में नया ब्रिज बनाने की बात तो कही गई, लेकिन अब तक न तो नया पुल बना और न ही पुराने की मरम्मत हुई। शादी व अन्य मौकों पर जब यहां से कुछ लोग एक साथ गुजरते हैं तो उनकी जान हथेली पर लटकी रहती है। मंगलवार को एक बुजुर्ग के लिए भी पुल की खस्ता हालत जानलेवा साबित हुई।

राजस्व उपनिरीक्षक विपिन कुमार के मुताबिक बड़खोलू गांव के 62 वर्षीय सतीश दास बाजार से सामान लेकर आ रहे थे। अचानक जर्जर झूला पुल से उनका पैर फिसला और खाई की तरफ जा गिरे। स्थानीय लोग उन्हें हंस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed